सिद्धार्थनगर 9 जून 2020
*जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर की अध्यक्षता में उद्योग बंधुओ की बैठक अम्बेडकर सभाकर में हुई संपन्न
*
जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग , अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सीताराम गुप्ता की उपस्थिति में अंबेडकर सभागार में उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बैठक में उपस्थित व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं सदस्यों से प्रवासी कामगारो को अपने जनपद में रोजगार देने के लिए अपील किया गया । जिलाधिकारी ने लीड बैंक अधिकारी को प्रवासी कामगारो को स्वरोजगार के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने व्यापार मंडल के माध्यम से सभी व्यापारियों से अपील किया कि सभी लोग अपनी कार्य योजना आपसी समन्वय से तैयार कर उपायुक्त उद्योग के माध्यम से उपलब्ध कराएं जिसे की जनपद में ही रोजगार लोगों को आसानी से मिल सकें।