सिद्धार्थनगर-दिनांक17-9-2020
जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर के निर्देश के क्रम में कराए जा रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच के लिए पंप हाउस से एवम नाला से लिया गया सैंपल
विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर के निर्देश के क्रम में कराए जा रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच के लिए पंप हाउस से एवं नाला से लिया गया सैंपल
विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में आज दिनांक17-9-2020 को मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने नगर विकास विभाग द्वारा स्वीकृत नगर पंचायत उसका बाजार में नाला निर्माण फेज-1 एवं फेज-2 का निरीक्षण किया गयाl दोनों कार्य वर्ष 2016 में स्वीकृत हैं जिनकी कुल लागत 894.65 लाख हैl निर्माण कार्य सीएनडीएस द्वारा कराया जा रहा हैं l फेज-2 के नाला निर्माण कार्य की प्रगति कार्य 70% हैं , परंतु पंप हाउस का निर्माण कार्य अभी नहीं कराया गया है मौके पर पंप हाउस का कार्य होता पाया गया l पीएम सीएनडीएस को निर्देशित किया गया कि माह दिसंबर, 2020 तक समस्त निर्माण कार्य पूर्ण कराए l कराए जा रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच के लिए पंप हाउस से एवं नाला से सैंपल लिया गया जिसे मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज, गोरखपुर भेजा जायेगा।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)