Thu. Jan 16th, 2025

जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर की अध्यक्षता एवम पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में तहसील समाधान दिवस में सभी फरियादियो की गई थर्मल स्कैनिंग

सिद्धार्थनगर 20 अक्टूबर 2020

जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर की अध्यक्षता एवम पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में तहसील समाधान दिवस में सभी फरियादियो की गई थर्मल स्कैनिंगblank blank blank

प्रदेश सरकार के शासन के मंशा के अनुरूप प्रत्येक माह के प्रथम एवं तीसरे मंगलवार को सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। तहसील इटवा में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी की उपस्थिति में तहसील समाधान दिवस में सभी की थर्मल स्कैनिंग की गयी तथा सोशल डिस्टेसिंग के साथ तहसील समाधान दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

तहसील इटवा में आयोजित तहसील समाधान दिवस के आयोजन के अवसर पर राजस्व, विकास, षिक्षा, पूर्ति एवं अन्य विभागों के शिकायतों की सुनवाई जिलाािधकारी श्री दीपक मीणा तथा उपजिलाधिकारी इटवा उत्कर्ष श्रीवास्तव द्वारा किया गया तथा पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों की सुनवाई पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी द्वारा किया गया।

जिलाािधकारी दीपक मीणा ने तहसील समाधान दिवस बांसी में उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप गरीबों, असहायों को उचित एवं त्वरित न्याय दिलाये जाने की कार्यवाही सुनिष्चित करें। किसी भी पीड़ित व्यक्ति को उचित/त्वरित न्याय दिलाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। जिलाािधकारी दीपक मीणा ने संबधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतकर्ता को पर्ची दी जाए तथा शिकायत का निस्तारण करने के पश्चात शिकायतकर्ता से फोन पर निस्तारित की गयी शिकायत के संबध में जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।

तहसील समाधान दिवस के आयोजन के इस अवसर पर कुल 71 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए जिसमें राजस्व-39, पुलिस विभाग से सम्बन्धित-08, विकास से सम्बन्धित-07, विद्युत-03, पूर्ति-01, शिक्षा-02 तथा अन्य-11 प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत हुए। 02 प्रार्थना-पत्रों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। तहसील दिवस में अवषेष षिकायती प्रार्थना पत्रों को तीन दिवस के अन्दर शत-प्रतिशत निस्तारण की कार्यवाही सम्बन्धित विभाग के अधिकारी सुनिष्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

तहसील समाधान दिवस कार्यक्रम के इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त पी0डी0 सन्त कुमार, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, उपकृषि निदेशक लालबहादुर यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0 सिंह, डी.पी.आर.ओ. आदर्श, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 ज्ञान प्रकाश, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला दिव्यांग जनसश्क्तीकरण अधिकारी एजाजुल हक, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभांगी कुलकर्णी, तहसील इटवा क्षेत्र के अन्तर्गत समस्त थानाध्यक्ष एवं खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464