Sun. Jan 5th, 2025

जिलाधिकारी सि0नगर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पोषण समिति की हुई बैठक..

सिद्धार्थनगर 23 दिसम्बर 2022

जिलाधिकारी सि0नगर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पोषण समिति की हुई बैठक..

blank blank

सिद्धार्थनगर।जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए विगत माह के बैठक की अनुपालन आख्या की समीक्षा की गयी। आंगनबाड़ी केन्द्रो पर शौचालय निर्माण के प्रगति की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारी को शेष शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण कराने तथा शेष आंगनबाड़ी केन्द्रो पर बाला पेंन्टिंग कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही साथ आंगनबाड़ी केन्द्रो के भवन निर्माण के प्रगति की समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी ने सीडीपीओ को सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करने करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समस्त सी.डी.पी.ओ. को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों का वजन कराये। गर्भवती महिलाओ को समय से पोषाहार उपलब्ध कराये तथा बच्चों में पुष्टाहार का वितरण कराने का निर्देश दिया। पोषण ट्रैकर पर सभी सूचनाओं को अपलोड कराने का निर्देश दिया। कुपोषित बच्चो को चिन्हित कर पोषित बच्चो की श्रेणी में लाने हेतु तथा अति कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा आशा को निर्देश दिया कि एनीमिया ग्रसित बालिकाओ को चिन्हित कर उन्हें आयरन की गोली उपलब्ध कराये। समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देश दिया कि क्षेत्र में भ्रमण करते रहे। ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को आंगनबाड़ी केन्द्रो को गोद लेने हेतु निर्देश दिया।

इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह,पी0डी0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, डी.सी.एन.आर.एल.एम. योगेन्द्र लाल भारती, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी शुभांगी कुलकर्णी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सच्चिदानन्द सिंह, समस्त सी0डी0पी0ओ0 व अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post