जनपद,सिद्धार्थनगर 01 जुलाई 2024
जिलाधिकारी सि0न0 द्वारा बूढ़ी राप्ती नदी के अतिसवेदनशील स्थलो का निरीक्षण किया गया
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0 द्वारा बूढ़ी राप्ती नदी के दाये तरफ अशोगवा-नगवा बांध के अतिसवेदनशील स्थलो का निरीक्षण किया गया,निरीक्षण के दौरान सूपाराजा,भगौतापुर, सतवाढ़ी के पास बांध के किनारे कटान स्थलों को देखा गया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बचे हुए कार्यो को समय से पूर्ण करे और बाढ़ के दौरान कटान स्थलो पर सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में कंक्रीट भरी बोरिया व अन्य आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण कर ले।
इस अवसर पर उपरोक्त के अधिशासी अभियन्ता सिंचाई निर्माण खण्ड व अन्य सम्बन्धित विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।