दिनांक 13.01.2022/थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर
जिलाबदर अभियुक्त को गिरफ्तार कर/गुण्डा नियन्त्रण अधि. पंजीकृत कर की गयी आवश्यक विधिक कार्यवाही..
डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत सुरेश चन्द रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व देवी गुलाम सिंह, क्षेत्राधिकारी बांसी के कुशल निर्देशन में अभियान के अन्तर्गत थाना जोगिया उदयपुर पुलिस ने आज दिनांक 13.01.2022 को थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सरोज के नेतृत्व में उ.नि. उदय भान यादव मय हमराह कां0 रूद्र सविता यादव द्वारा जिलाबदर अभियुक्त शादाब पुत्र जव्वाद हुसैन ग्राम चोरावर तकियावा थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर को दौरान चेकिंग अभियान घर मे मौजूद पाकर गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 10/22 अन्तर्गत धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा नियन्त्रण अधि. 1970 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त/शादाब पुत्र जव्वाद हुसैन ग्राम चोरवर तकियवा थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर उम्र 32 वर्ष..
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम/उ0नि0 उदय भान यादव थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर
कां0 रूद्र सविता यादव थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर