सिद्धार्थनगर 03 फरवरी 2022
जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में समस्त उड़न दस्ता, वीडियो निगरानी आदि की गठित टीमो के साथ हुई बैठक..
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल, निष्पक्ष, स्वतन्त्र एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा की अध्यक्षता में समस्त उड़न दस्ता, वीडियो निगरानी आदि की गठित टीमो के साथ लोहिया कलाभवन में बैठक सम्पन्न हुआ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा जनपद में गठित विधान सभावार उड़न दस्ता टीम के प्रभारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप जनपद में वाहनों की प्रभावी चेकिंग की जाये, किसी भी वाहन को देखने पर संदिग्ध लगे तो उसकी चेकिंग अनिवार्य रूप से करे। इसके साथ ही वीडियों निगरानी टीम प्रभारी को निर्देश दिया कि आप लोग सक्रिय रहकर विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन का कार्य पूरी निष्पक्षता के साथ स्वतन्त्र रूप से सम्पन्न कराये जाने के लिए हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है। यदि कोई आचार संहिता का उल्लघन करता है तो उसके विरूद्ध एफ0आई0आर0 कराकर उपजिलाधिकारी सूचित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को भी सूचित करे।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनोद कुमार तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।