सिद्धार्थनगर 25 जनवरी 2023
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का दिलाया शपथ
सिद्धार्थनगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज जनपद में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट संजीव रंजन द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार मे अधिकारियों तथा कर्मचारियों को शपथ दिलाया गया। “हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक हेाकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें”।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समस्त उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा ओ0एस0डी0 जिलाधिकारी पी0के0सिंह को भी प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। पहली बार मताधिकार को प्रयोग करने वाले मतदाता बने को पहचान-पत्र का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, समस्त उपजिलाधिकारी, अपर उपजिलाधिकारी सन्त कुमार, प्रशासनिक अधिकारी, कलेक्ट्रेट के कर्मचाराी गण तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे