Fri. Mar 7th, 2025

जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन- 2021 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए ए0आर0टी0ओ0 एवं विद्यालय के प्रबन्धको के साथ हुई बैठक

सिद्धार्थनगर 08 अप्रैल 2021

जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन- 2021 को सकुशल blankसम्पन्न कराये जाने के लिए ए0आर0टी0ओ0 एवं विद्यालय के प्रबन्धको के साथ हुई बैठक

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन- 2021 को सकुशल, शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्त एवं ए0आर0टी0ओ0 एवं विद्यालय के प्रबन्धको के साथ मतदान में विद्यालय वाहन को सम्बद्ध करने के संबध में विकास भवन सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि चुनाव एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। इस बार पूरे जनपद में एक साथ चुनाव कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने विद्यालय प्रबन्धको से अपील करते हुए कहा कि आप लोग अपने वाहनो की फिटनेस सुव्यवस्थित कर ले। आप लोगो के वाहन चुनाव में सम्बद्ध किये जायेगे। आयोग के निर्देशानुसार जो भी वाहन का किराया दिया जायेगा।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नाराया मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र सिंह तथा विद्यालय प्रबन्धक उपस्थित थे।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)

Related Post

You Missed