Fri. Mar 7th, 2025

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतगणना स्थल के तैयारियों का किया गया निरीक्षण.

blank

सिद्धार्थनगर/दिनाँक 21 मई 2024

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतगणना स्थल के तैयारियों का किया गया निरीक्षण.

लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष सम्पन्न कराये जाने हेतु,मतदान सम्पन्न होने के पश्चात ई0वी0एम0 रखने हेतु स्ट्रांगरूम, मतगणना हेतु अन्य सभी तैयारियों के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी पवन अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार द्वारा मण्डी समिति, सिद्धार्थनगर का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैरिकेटिंग के साथ जाली लगवाने का निर्देश दिया। मण्डी समिति में पूरे परिसर में सुरक्षा के दृष्टिगत सी.सी.टी.वी. कैमरा लग गया है। इसके साथ ही परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था ठीक कराने का  निर्देश दिया,इसके अलावा अन्य शेष बचे हुए कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के लिए संबंधित को निर्देश दिया। 
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, उपजिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्र,अपर उपजिलाधिकारी शंशाक शेखर राय, तथा अन्य संबधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed