Sun. Jan 5th, 2025

जिला निर्वाचन अधि0 एवं राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एन.आई.सी. सिद्धार्थनगर में ई.वी.एम/वी.वी.पैट का हुआ प्रथम रैडमाइजेशन…

सिद्धार्थनगर 24 जनवरी 2022

जिला निर्वाचन अधि0 एवं राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एन.आई.सी. सिद्धार्थनगर में ई.वी.एम/वी.वी.पैट का हुआ प्रथम रैडमाइजेशन…

blank blank blank

एन.आई.सी. सिद्धार्थनगर में ई.वी.एम./वी.वी.पैट का प्रथम रैडमाइजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट श्री दीपक मीणा की अध्यक्षता में एवं विभिन्न राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

विधानसभा क्षेत्र बांसी में बूथ संख्या-497, बैलेट यूनिट-597, कन्ट्रोल यूनिट-597, वी.वी.पैट-696, विधानसभा क्षेत्र डुमरियागंज में बूथ संख्या-488, बैलेट यूनिट-586, कन्ट्रोल यूनिट-586, वी.वी.पैट-684, विधानसभा क्षेत्र इटवा में बूथ संख्या-426, बैलेट यूनिट-512, कन्ट्रोल यूनिट-512, वी.वी.पैट-597, विधानसभा क्षेत्र कपिलवस्तु में बूथ संख्या-583, बैलेट यूनिट-700, कन्ट्रोल यूनिट-700, वी.वी.पैट-817, तथा विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ में बूथ संख्या-464, बैलेट यूनिट-557, कन्ट्रोल यूनिट-557, वी.वी.पैट-650 विभिन्न मतदान केन्द्र के मतदेय स्थलो पर प्रयोग में लाया जायेगा।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नसीम अहमद, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई निर्माण खण्ड ए0के0सिंह तथा अन्य संबधित उपस्थित थे।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464