सिद्धार्थनगर 25 नवम्बर 2020/
जिला परामर्शदात्री समिति ए की बैठक जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में अम्बेडकर सभागार में हुई सम्पन्न

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत द्वितीय त्रैमास सितम्बर 2020 की समाप्ति पर वार्षिक ऋण योजनान्तर्गत वित्तीय लक्ष्य रू0 339547 लाख के सापेक्ष रू0 158447 लाख अर्थात 46.66 प्रतिषत की उपलब्धि रही। जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा ने सभी बैंक सहभागियों को निर्देष दिया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में विषेष ध्यान देकर खण्डवार लक्ष्यों को 100 प्रतिषत प्राप्त करे। किसान क्रेडिट कार्ड योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु निर्धारित लक्ष्य 21101 तथा नवीनीकरण 28848 के0सी0सी0 के सापेक्ष सितम्बर 2020 तक 19946 के0सी0सी0नवीनीकरण तथा 11500 नये के0सी0सी0 निर्गत किये गये।प्रधानमंत्री मुद्रा योजनान्तर्गत वार्षिक लक्ष्य 6108 के सापेक्ष बैंको द्वारा अक्टूबर 2020 तक प्राप्त कुल आवेदन 3650 के सापेक्ष 3485 आवेदन पत्र स्वीकृत किये गये है जिनके सापेक्ष 52.08 करोड़ का ऋण वितरित किया गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत खरीफ 2020 सीजन में बीमा कम्पनी द्वारा 37816 किसानों को बीमा हेतु 34573804.00 प्रीमियम प्राप्त किया गया है।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सभी बैंक शाखा प्रबन्धकों को निर्देष दिया कि किसानों/व्यवसायियों को किसी भी प्रकार से अनावष्यक रूप से परेषान न किया जाये उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण कराया जाना सुनिष्चित करे। भारत सरकार की योजना जन-धन योजना, जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मुद्रा बीमा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने का निर्देष दिया गया। जिलाधिकारी ने ऋण-जमां अनुपात का लक्ष्य बढ़ाने का निर्देश दिया गया तथा के0सी0सी0 बढ़ाने तथा सी0डी0 रेसियों बड़ाने का भी निर्देश दिया गया।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त लीड बैंक अधिकारी ओमप्रकाष अग्रहरि, डी0डी0एम0 नाबार्ड अरूण कुमार, उपायुक्त उद्योग दयाशंकर सरोज, मुख्य प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक, शाखा प्रबन्धक नौगढ़ तथा समस्त बैंको के शाखा प्रबन्ध आदि उपस्थित रहे।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)