सिद्धार्थनगर 12 अप्रैल 2021
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सकुशल संपन्न खुनियांव के प्राथमिक विद्यालय परसा / संवदेनशील पोलिंग बूथ का निरीक्षणकर दिए आवश्यक निर्देश

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ सकुशल संपन्न कराने हेतु ब्लाक खुनियांव के प्राथमिक विद्यालय परसा संवदेनशील पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने सुरक्षा के दृष्टिगत संवदेनशील बूथ के बारे में विस्तृत जानकारी लिया और लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इसके पश्चात प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुनियांव का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोविड-19 की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने एम0ओ0आई0सी0 को निर्देश दिया कि आम जन मानस को इसके बारे में जागरूक करें एवं कोरोना पाजिटिव लोगों के कान्टेक्ट ट्रेसिंग एवं कोविड-19 जांच को बढ़ाने का निर्देश दिया गया। कोविड-19 टीकाकरण 45 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडीटर विजयकुमारमिश्रा)