Sun. Mar 16th, 2025

जिला योजना समिति की बैठक मंत्री श्रम एवं सेवायोजना/जनपद प्रभारी की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न

सिद्धार्थननगर 20 दिसम्बर 2020

जिला योजना समिति की बैठक मंत्री श्रम एवं सेवायोजना/जनपद प्रभारी की अध्यक्षता में हुई सम्पन्नblank blank blank

जिला योजना समिति की बैठक मंत्री श्रम एवं सेवायोजना/जनपद प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता एवं बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा0 सतीश चन्द्र द्विवेदी, सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक शोहरतगढ़ चौधरी अमर सिंह, शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष भाजपा गोविन्द माधव, जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग एवं डी0एफ0ओ0 आकाशदीप बधावन की उपस्थिति में लोहिया कलाभवन में सम्पन्न हुई।

सर्व प्रथम मंत्री श्रम एवं सेवायोजना/जनपद प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। प्रभारी मंत्री ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देष देते हुए कहा कि भारत सरकार/उ0प्र0 सरकार विकास कार्यो के प्रति अत्यन्त ही संवेदनषील है तथा सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों को मिलना चाहिए। आज इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21 के जिला विकास योजना की संरचना हेतु शासन से रू0 42175.00 करोड़ का परिव्यय जनपद के विकास के लिए निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देषों के अनुरूप निर्धारित परिव्यय रू0 42175.00 करोड़ के अन्तर्गत जिला योजना की संरचना की गयी है। जिसमें केन्द्र पुरोनिधानित योजनाओं के संरचना हेतु केन्द्रांष के धनराषि की पूर्ण व्यवस्था की गयी है। जिला विकास योजना वर्ष 2020-21 में जनपद की आर्थिक विषमता को दूर करने के लिए निम्नानुसार परिव्यय का प्रावधान किया गया है। वन विभाग के अन्तर्गत रू0 405.26 लाख, डी0सी0एन0आर0एल0एम0 योजनान्तर्गत 1454 स्वयं सहायता समूहों हेतु रू0 1534 लाख, रोजगार कार्यक्रम (मनरेगा)के अन्तर्गत 21629.55 लाख, प्राथमिक षिक्षा सर्व षिक्षा अभियान के अन्तर्गत 3028.3 परिव्यय रखा गया है। मा0 मंत्री श्रम एवं सेवायोजना/जनपद प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सभी अधिकारियों को निर्देष दिया कि विकास के कार्य जमीनी स्तर पर होना चाहिए दिखावा नही होना चाहिए। जनपद में दुग्ध का उत्पादन बढ़ाने के लिए दुग्घ अधिकारी को समिति का गठन करने का निर्देश दिया गया। दुग्ध व्यवसाय करके किसानों की आय दोगुनी करने का सरकार का लक्ष्य है। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि जिला अस्पताल में जितनी निःशुल्क दवाओ की सूची चस्पा कराने का निर्देश दिया गया। जनपद प्रभारी मंत्री जी ने गन्ना किसानों का भुगतान कराने का निर्देश दिया गया। शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कहा कि पशुओं के उपचार हेतु निःशुल्क दवायें नही जाती है। जनपद प्रभारी मंत्री ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि पशुओं के उपचार हेतु निःशुल्क दवाये दी जाये। जनपद प्रभारी मंत्री ने इस बैठक में संबधित अधिकारियों द्वारा पूरी तैयारी ने होने के कारण कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि ऐसी पुनर्रावृत्ति भविष्य में पुनः न हो। अपने विभाग से संबधित पूर्ण जानकारी के साथ ही बैठक में प्रतिभाग करे। मुख्य विकास अधिकारी ने मा0 मंत्री जी को जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय आजीविक मिशन योजनान्तर्गत समूह की महिलाओ को सरकारी राशन की रिक्त दुकानो का आवंटन कराया गया है।
बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा0 सतीश चन्द्र द्विवेदी ने अधिरियों को निर्देश दिया कि सरकारी योजनाओं से संबधित शासन से जो भी पत्राचार किया जाये उसके बारे में जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी जाए। सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों, कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजरों को निर्देष देते हुए कहा कि शासन की मंषानुरूप सभी विकास के कार्य समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराये जायें। जनपद में विकास के जो भी कार्य कराये जाये सांसद तथा विधायकगण एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को भी जानकारी उपलब्ध करायी जायें।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त कराया कि जिला योजना समिति की बैठक में जो भी निर्देश दिये गये है उसका समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पालन कराया जायेगा।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त सदस्य विधान परिषद सनी यादव के प्रतिनिधि सोनू यादव, सभासद/सदस्य जिला विकास योजना समिति फतेबहादुर सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 डी0के0चौधरी, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, उप कृषि निदेशक लाल बहादुर यादव, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, बी0एस0ए0 राजेन्द्र सिंह, समाज कल्याण अधिकारी राहुल गुप्ता, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास, जिला दिव्यांग जनसश्क्तीकरण अधिकारी एजाजुल हक खान, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श तथा समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी की उपस्थिति रही।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post

You Missed


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464