सिद्धार्थनगर: दिनांक 24 सितंबर 2024
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सि0न0 द्वारा महिला स्वच्छता एवं सेनेटरी नैपकीन के सम्बन्ध में जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
सिद्धार्थनगर: आज दिनांक 24-09-2024 को उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा-निर्देश तथा जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में मनोज कुमार तिवारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर द्वारा महिला स्वच्छता एवं सेनेटरी नैपकीन के सम्बन्ध में जागरूकता शिविर का आयोजन पीएम0श्री0 केन्द्रीय विद्यालय सिद्धार्थनगर में किया गया,उक्त
शिविर में वक्तागणों द्वारा उपस्थित छात्राओं को महिला स्वच्छता के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कहा गया कि महिला स्वच्छता एक महत्वपूर्ण विषय है जो स्वास्थ्य,शिक्षा और सामाजिक कल्याण से जुड़ा है। विशेष रूप से मासिक धर्म के दौरान,स्वच्छता का सही प्रबंधन आवश्यक होता है। इस संदर्भ में, सेनेटरी नैपकीन का उपयोग एक प्रभावी और सुरक्षित उपाय है। ये नैपकीन महिलाओं को आराम से अपने दैनिक कार्य करने में मदद करते हैं और संक्रमण के जोखिम को कम करते हैं। हालांकि, कई महिलाओं को अभी भी सेनेटरी नैपकीन के बारे में जागरूकता और जानकारी की कमी है। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में, पारंपरिक तरीकों का उपयोग करने के कारण स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
वक्तगणों द्वारा बताया गया कि इस दिशा में शिक्षा और जागरूकता अभियान अत्यंत आवश्यक हैं। स्कूलों और समुदायों में स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रम आयोजित करके महिलाओं को सही जानकारी प्रदान की जा सकती है। सामाजिक कलंक को खत्म करना भी महत्वपूर्ण है। कई समाजों में मासिक धर्म के दौरान बात करने में हिचकिचाहट होती है, जिससे महिलाओं को अपने स्वास्थ्य की देखभाल करने में कठिनाई होती है। हर महिला के लिए स्वच्छता और स्वास्थ्य का सही ढंग से प्रबंधन करना आवश्यक है, क्योंकि यह उनकी भलाई और समग्र विकास को प्रभावित करता है। उक्त आशय की जानकारी मनोज कुमार तिवारी अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर द्वारा दिया गया।
उक्त जागरूकता शिविर में प्रधानाचार्य पीएम0श्री0 केन्द्रीय विद्यालय सिद्धार्थनगर नीरज कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्साधिकारी सिद्धार्थनगर डा० रजत कुमार चौरसिया, डा० सन्तोष, पी0एच0सी0 नौगढ डा0 आर0के0 मीना, डा0 विजय प्रताप लाल, डा0 आरती कुमारी पी0एच0सी0 नौगढ, फार्मासिस्ट पी0एच0सी0 नौगढ साधना सिंह, स्टाफ नर्स पी0एच0सी0 नौगढ राधा सिंह, NM पी०एच०सी० नौगढ अनुराधा मिश्रा, अध्यक्ष स्वाभिमान समिति ममता वर्मा व पी0एम0श्री0 केन्द्रीय विद्यालय सिद्धार्थनगर के अध्यापकगण तथा अनेको छात्राएं उपस्थित रही।