Thu. Feb 6th, 2025

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सि0न0 द्वारा न्यायालय कक्षीय भूमि पूजन/शिलान्यास के बाद राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया

blank blankसिद्धार्थनगर-दिनाँक 15 मई 2022

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सि0न0 द्वारा न्यायालय कक्षीय भूमि पूजन/शिलान्यास के बाद राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया

blank blank blank blank

सिद्धार्थनगर। न्यायामूर्ति ओम प्रकाश-सप्तम उच्च न्यायालय इलाहाबाद ( प्रशासनिक न्यायाधीश, सिद्धार्थनगर) द्वारा दिनांक 14 मई 2022 को प्रातः 09.00 बजे जनपद न्यायालय सिद्धार्थनगर के परिसर में 16 न्यायालय कक्षीय भवन व 04 परिवार न्यायालय कक्षीय भवन का शिलान्यास/भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर प्रमोद कुमार शर्मा जनपद न्यायाधीश सिद्धार्थनगर के साथ ही साथ सभी न्यायिक अधिकारीगण तथा प्रशासनिक अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिद्धार्थनगर द्वारा आज दिनांक 14 मई 2022 को प्रातः 10.00 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसका शुभारम्भ न्यायामूर्ति ओम प्रकाश-सप्तम उच्च न्यायालय इलाहाबाद ( प्रशासनिक न्यायाधीश, सिद्धार्थनगर) व प्रमोद कुमार शर्मा, जनपद न्यायाधीश सिद्धार्थनगर द्वारा सभी न्यायिक अधिकारीगण तथा प्रशासनिक अधिकारीगण की उपस्थिति में दीप प्रज्वल्लित कर व सरस्वतीजी की प्रतिमा का माल्यापर्ण कर किया गया। इस अवसर पर सुशील कुमार ‘शशि‘ पीठासीन अधिकारी मो टर दुर्घटना प्रतिकर दावा अधिकरण,अंगद प्रसाद-प्रथम प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, शकील उर रहमान अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय कक्ष संख्या 1,अशोक कुमार-9 अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय कक्ष संख्या 2, कु0 रिंकू अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, प्रमोद कुमार सिंह-द्वितीय विशेष न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट), हिमांशु दयाल श्रीवास्तव अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय कक्ष संख्या 3, कामेश शुक्ला अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एफ0टी0सी0)
कोर्ट नं0-1, बृजेश कुमार-द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एफ0टी0सी0) कोर्ट नं0-2,आफताब आलम खॉ अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत,चन्द्रमणि पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शैलेश कुमार मौर्य मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री संदीप पारचा सिविल जज (सी0डि0),सौरभ ओझा सिविल जज (जू0जू डि0), सुश्री मनीषा गुप्ता न्यायिक मजिस्ट्रेट, नवनीत कुमार सिंह अपर सिविल जज (जू0जू डि0) कक्ष सं0-02, श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा सिविल जज (जू0जू डि0)/एफ0टी0सी0संख्या-02, अन्जनी कुमार दूबे अध्यक्ष सिविल सिद्धार्थ बार एसोशियएन, दिव्यप्रकाश शुक्ला महामंत्री सिविल सिद्धार्थ बार एसोशियएन, सत्यदेव सिंह अध्यक्ष जिला बार एवं वरिष्ठ अधिवक्तागण, वादकारीगण, बैंक व न्यायालय के कर्मचारीगण व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इस दौरान न्यायामूर्ति ओम प्रकाश-सप्तम उच्च न्यायालय इलाहाबाद ( प्रशासनिक न्यायाधीश, सिद्धार्थनगर) ने कहा कि जिले में कार्यरत सभी अधिकारी पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ अपना कर्तव्य का निर्वहन करें। यदि वह ऐसा करते है तो निश्चित ही पीड़ितों को सुगम, सस्ता व त्वरित न्याय मिलेगा।

प्रमोद कुमार शर्मा जनपद न्यायाधीश सिद्धार्थनगर ने कहा कि अदालतों पर मुकद मु मों का अधिभार लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों को चाहिए कि वह अपने छोटे-छोटे मामलों व झगड़ों को आपसी सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारित कराएं। ताकि उन्हें अनावश्यक रूप से न्यायालय का चक्कर न लगाना पड़े। इससे उनके समय व पैसे की बर्बादी नहीं होगी।

तदोपरान्त न्यायामूर्ति ओम प्रकाश-सप्तम उच्च न्यायालय इलाहाबाद (प्रशासनिक न्यायाधीश, सिद्धा र्थनगर) द्वारा दिनांक 14 मई 2022 को अपराह्न12.15 बाह्य न्यायालय बांसी के परिसर में न्यायिक अधिकारियों हेतु एक टाइप-5 आवास का शिलान्यास/भूमिपूजन किया गया।

इस अवसर पर प्रमोद कुमार शर्मा जनपद न्यायाधीश सिद्धार्थनगर एवं शकील उर रहमान अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय कक्ष संख्या 1,सिद्धार्थनगर के साथ ही साथ बाह्य न्यायालय बांसी के सभी न्यायिक अधिकारीगण तथा प्रशासनिक
अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिद्धार्थनगर के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन करते हुए 116596 मुकद मु मों का निस्तारण किया गया एवं मोटर दुर्घटना प्रतिकर/वापसीजर के 19 वादों में पीड़ित पक्ष को रूपयें 61,95,000/- प्रतिकर दिलवाया गया। समस्त मामलों में अर्थदण्ड के रूप में कुल धनराशि मु0 2,35,480/- रूपये वसूले गये एवं सेटलमेन्ट धनराशि के रूप में कुल धनराशि मु0 12,85,86,571/-  रूपये दिलाये गये।

प्रमोद कुमार शर्मा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सिद्धार्थनगर द्वारा प्रर्कीण फौजदारी के13 वाद एवं अन्य सिविल के 04 वाद निस्तारित किये।

सुशील कुमार शशि, न्यायालय मोटर दुर्घदु टर्घ ना प्रतिकर दावा अभिकरण, सिद्धार्थनगर द्वारा मोटर दुर्घटना प्रतिकर व प्रर्कीण के 19 वाद को निस्तारित करते हुए पीड़ित पक्ष को कुल61,95,000/- रूपया क्षतिपूर्तिपू र्ति के रूप में दिलवाये।

अंगद प्रसाद-प्रथम, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सिद्धार्थनगर द्वारा पारिवारिक मामलों के 55 वाद निस्तारित किये गये तथा समझौता राशि के रूप में धनराशि रू0 25,60,500/- दिया
गया एवं प्री-लिटिगेशन स्तर के कुल 09 मामलों का निस्तारण किया गया।

शकील उर रहमान खान, अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या-1, सिद्धार्थनगर द्वारा प्रर्कीण फौजदारी के 05 वाद एवं अन्य सिविल के 05 वाद निस्तारित किये।

अशोक कुमार-9 अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायालय कक्ष सं0 2,सिद्धार्थनगर द्वारा 02वाद निस्तारित किये।

कु0 रिंकू,अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सिद्धार्थनगर द्वारा पारिवारिक मामलों के 36 वाद निस्तारित किया गया एवं प्री-लिटिगेशन स्तर के कुल 09 मामलों का निस्तारण किया गया।

हिमांशु दयाल श्रीवास्तव, अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायालय कक्ष सं0 2 सिद्धार्थनगर द्वारा विद्युत अधिनियम के 83 वाद निस्तारित किये।

कामेश शुक्ला, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एफ0टी0सी0) कोर्ट नं0-1,सिद्धार्थनगर द्वारा अन्य सिविल के 01 वाद निस्तारित किये।

बृजेश कुमार-द्वि तीय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एफ0टी0सी0) कोर्ट नं0-2,सिद्धार्थनगर द्वारा 01 वाद निस्तारित किये।

शैलेश कुमार मौर्या, मुख्म न्यायिक मजिस्ट्रेट, सिद्धार्थनगर र्थ द्वारा फौजदारी के 995 वाद निस्तारित कर 1,03,280/- रूपये अर्थ दण्ड के रूप में वसूले।

संदीप पारचा, सिविल जज (सी0डि0), सिद्धार्थनगर द्वारा कुल अन्य के 02 वाद निस्तारित किये।

सुनील कुमार सिंह, सिविल जज (जू0जू डि0), बांसी, सिद्धार्थनगर द्वारा कुल 244 वादों का निस्तारण कर 31,620/- रूपये अर्थदण्ड के रूप में वसूले।

सौरभ ओझा, सिविल जज (जू0जू डि0), नौगढ़, सिद्धार्थनगर र्थ द्वारा कुल 185 वादों का निस्तारण कर मुबमु लिग 7140/- रूपये अर्थदण्ड के रूप में वसूले।

सुश्री मनीषा गुप्ता न्यायिक मजिस्ट्रेट, सिद्धार्थनगर द्वारा कुल 85 वादों का निस्तारण कर 13160/- रूपये अर्थदर्थण्ड के रूप में वसूले।

जावेद, सिविल जज (जू0जू डि0), कक्ष संख्या-दो, बांसी, सिद्धार्थनगर द्वारा कुल 197 वादों का निस्तारण कर 5540/- रूपये अर्थदण्ड के रूप में वसूले।

नवनीत कुमार सिंह, अपर सिविल जज (जू0जू डि0), कक्ष संख्या-दो, सिद्धार्थनगर द्वारा कुल 121 वादों का निस्तारण कर मुबमु लिग 5740/- रूपये अर्थदर्थदण्ड के रूप में वसूले।

श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा सिविल जज (जू0जू डि0)/एफ0टी0सी0 संख्या-02, सिद्धार्थनगर द्वारा कुल 204 वादों का निस्तारण कर मुबमु लिग 3360/- रूपये अर्थदर्थ ण्ड के रूप में वसूले।

अखिलेश पटेल, सिविल जज (जू0डि0) डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर द्वारा कुल 196 वादों का निस्तारण कर मुबमु लिग 11640/- रूपये अर्थदण्ड के रूप में वसूले।

दीपेन्द्र कुमार सिंह, अपर सिविल जज (जू0जू डि0), कक्ष संख्या 1, बांसी,सिद्धार्थनगर द्वारा कुल 195 वादों का निस्तारण किये। अध्यक्ष उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग सिद्धार्थनगर द्वारा कुल 01 वादों का निस्तारण किया गया।

आफताब आलम खान अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत सिद्धार्थनगर सिद्धार्थनगर द्वारा कुल 02 वादों का निस्तारण किया गया। समस्त राजस्व न्यायालयों द्वारा कुल 109519 प्री-लिटिगेशन स्तर के वादों का निस्तारण किया गया।

समस्त थानों द्वारा कुल 2878 प्री-लिटिगेशन स्तर के वादों का निस्तारण किया गया। टेलीफोन विभाग द्वारा प्री-लिटिगेशन स्तर के कुल 14 वादों का निस्तारण किया गया। समस्त बैंको द्वारा प्री-लिटिगेशन स्तर के कुल 1516 वादों का निस्तारण किया गया।

उक्त आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी चन्द्रमणि, पूर्ण कालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिद्धार्थनगर द्वारा दी गई।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464