Sun. Mar 9th, 2025

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिद्धार्थनगर द्वारा 01 वर्ष के लिए चयनित किये गये पराविधिक स्वयं सेवकगण का द्वितीय प्रशिक्षण का किया गया आयोजन–चन्द्रमणि जोशी

सिद्धार्थनगर 25 नवम्बर 2022

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिद्धार्थनगर द्वारा 01 वर्ष के लिए चयनित किये गये पराविधिक स्वयं सेवकगण का द्वितीय प्रशिक्षण का किया गया आयोजन–चन्द्रमणि जोशी

जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिद्धार्थनगर संजय कुमार मलिक के कुशल निर्देशन में जिला मुख्यालय एवं तहसील स्तर हेतु 01 वर्ष के लिए चयनित किये गये पराविधिक स्वयं सेवकगण का द्वितीय प्रशिक्षण दिनांक 25.11.2022 को प्रातः 10.00 बजे से जनपद न्यायालय सिद्धार्थनगर के परिसर में स्थित ए0डी0आर0 भवन कक्ष में आयोजन किया गया।

उक्त द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में दौरान प्रशिक्षक के रूप में नवनीत कुमार सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट सिद्धार्थनगर द्वारा क्रिमिनल लॉ, बेल, अरेस्ट इत्यादि के सम्बन्ध में अभिषेक चौधरी अधीक्षक जिला कारागार सिद्धार्थनगर द्वारा जेल मैनुअल्स एवं जेल लीगल क्लिनिक के सम्बन्ध में, राम ऋषि रमन तहसीलदार/सचिव तहसील विधिक सेवा समिति नौगढ़ सिद्धार्थनगर द्वारा राजस्व विभागों की योजना एवं तहसील लीगल सर्विस समिति के कार्यो के सम्बन्ध में, जयशंकर प्रसाद मिश्र सदस्य स्थायी लोक अदालत सिद्धार्थनगर द्वारा स्थाई लोक अदालत के कार्य इत्यादि के सम्बन्ध में,अखिलेश वर्मा क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा संविधान की मूल संरचना इत्यादि के सम्बन्ध में, देवी गुलाम सिंह क्षेत्राधिकारी यातायात बांसी सिद्धार्थनगर द्वारा यातायात के नियमो के सम्बन्ध में तथा वशिष्ट धर द्विवेदी सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सिविल सिद्धार्थनगर द्वारा आई०पी०सी० की धारा 509, 354, 376एम इत्यादि पर विस्तृत रूप सि जानकारी प्रदान की गई।

सभा का संचालन जयशंकर प्रसाद मिश्र सदस्य स्थायी लोक अदालत सिद्धार्थनगर द्वारा किया गया।

चन्द्रमणि पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर, नवनीत कुमार सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट सिद्धार्थनगर एवं जयशंकर प्रसाद मिश्र सदस्य स्थायी लोक अदालत सिद्धार्थनगर द्वारा अंत में सभी चयनित पराविधिक स्वयं सेवकगण को पहचान पत्र व कार्य संयोजन पत्र वितरित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया।

उक्त आशय की जानकारी पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरणसिद्धार्थनगर चन्द्रमणि  जोशी नेप्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया है।

blank blank

Related Post