सिद्धार्थनगर 04 दिसम्बर 2020
जिला स्वास्थ्य समिति (डी0एच0एस0) एवं जिला टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न
![blank](https://news17india.com/wp-content/plugins/speedycache-pro/assets/images/image-palceholder.png)
जिला स्वास्थ्य समिति (डी0एच0एस0) एवं जिला टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 इन्द्र विजय विश्वकर्मा की उपस्थिति में अम्बेडकर सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा ने समस्त एम0ओ0आई0सी0को निर्देश दिया कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन कराना सुनिश्चित करेगे। जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा ने समस्त एम0ओ0आई0सी0 को गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर रजिस्ट्रेशन कराने, उनका समय पर टीकाकरण कराने तथा सुरक्षित प्रसव कराने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने समस्त एम0ओ0आई0सी0 को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित कर ले कि सभी का प्रसव अस्पताल में ही हो तथा उसकी शत-प्रतिशत फीडिंग कराये जाने का भी निर्देश दिया गया। इसके साथ ही प्रसव पश्चात दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि लाभार्थी के खाते में समय से प्रेषित करे। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि जिन गांवों में ज्यादा बच्चे टीकाकरण से छूट गये हैं वहां पर जिला टास्क फोर्स टीम गठित कर टीकाकरण कराये जाने का निर्देश दिया गया तथा समस्त एम0ओ0आई0सी0 को निर्देश दिया कि टीकाकरण कराने के पश्चात उसका फीडिंग समय से कराये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि डी0पी0एम0 व एम0ओ0आई0सी0 द्वारा अपलोड की गयी रिपोर्ट को खुद चेक कर लें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आयुष्मान भारत योजना अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड बनवाने तथा कुपोषित बच्चो को एन0आर0सी0 में भर्ती कराने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा परिवार नियोजन, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना, टीकाकरण अभियान, पी0सी0पी0एन0डी0टी0, रोगी कल्याण समिति, अनटाइड फन्ड, हेल्थ वेलनेस सेन्टर, जननी सुरक्षा योजना आदि की समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा एम0ओ0आई0सी0 को निर्देश दिया कि सभी हेल्थ एण्ड वेयरनेस सेन्टर चालू कराने का निर्देश दिया गया।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 आर0के0कटियार, डा0 डी0केचैधरी, डा0 सौरभ चतुर्वेदी, डा0 प्रशान्त अस्थाना, समस्त एम0ओ0आईसी0 आदि उपस्थित थे।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)