ब्रेकिंग-न्यूज़/अम्बेडकर नगर
दिनाँक-05-08-020
जिले में कोरोना का संक्रमण तीन सैकड़े को किया पार मंगलवार को आई रिपोर्ट में 18 लोग कोरोना पाजिटिव पाये गये
अम्बेडकर नगर जिले में कोरोना का संक्रमण तीन सैकड़े को पार कर गया है। मंगलवार को आई रिपोर्ट में 18 लोग पाजिटिब पाये गये हैं जिससे जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 308 हो गयी है। मंगलवार को 22 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। मृतकों की संख्या 12 हो गयी है। जिले में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या अब 110 पर पंहुच गयी है। कोरोना का बढ़ता संक्रमण चिंता का विषय बना हुआ है। मौत के बढ़ रहे आंकड़ो से स्वास्थ्य विभाग में बेचैनी देखने को मिल रही है। आये दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की हो रही मौत से सरकार का दबाव भी पड़ रहा है। इसके बावजूद लोगों में कोरोना का डर देखने को नही मिल रहा है। सार्वजनिक स्थानों पर लोग भीड़ के साथ बिना मास्क के ही देखे जा रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग पुलिस के डर के कारण मास्क का प्रयोग कर रहे हैं।
(लखनऊ से अनिरुद्ध श्रीवास्तव की रिपोर्ट———)