थाना जोगिया उदयपुर/ दिनांक 17-08-2021
जोगिया उदयपुर पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार
डॉ. यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के अनुसरण और सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण तथा अरुण चंद्र, क्षेत्राधिकारी बांसी के मार्गदर्शन व तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक जोगिया उदयपुर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 17.08.2021 को उपनिरीक्षक वीरेंद्र राय और कांस्टेबल राज किशोर यादव द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर वारंटी अभियुक्त जवाहिर पुत्र साहबदीन निवासी टेकापार थाना जोगिया उदयपुर को सुबह गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा धारा 147,323,504,427,506 आईपीसी के अंतर्गत बिना जमानतीय वारंट जारी किया था। अभियुक्त काफी दिन से गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर रहा था लेकिन आज वह दबोचा गया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय रवाना रवाना किया गया।