Sun. Jan 5th, 2025

जोगिया ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने 14 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्यों का किया बहिष्कार/बैठे अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन पर

सिद्धार्थनगर, जोगिया–10 जनवरी 2022

जोगिया ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने 14 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्यों का किया बहिष्कार/बैठे अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन पर

वि0ख0 जोगिया-सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन की निगरानी समिति द्वारा विकासखण्ड जोगिया उदयपुर के ब्लॉक अध्यक्ष प्रभू यादव व नीरज सिंह के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के पहले दिन प्रदेश सरकार द्वारा अपेक्षित सभी कार्यों का बहिष्कार करते हुए अपनी 14सूत्रीय मांग को लेकर सभी ग्राम प्रधान धरनारत हैं।

1–ब्लॉक अध्यक्ष प्रभु यादव के नेतृत्व में सभी प्रधानों ने एक सुर में कहा कि जनपद सि0नगर नेपाल राष्ट्र बॉर्डर से सटा हुआ है इस नाते यहां पर मोबाइल नेटवर्क ठीक तरह से कार्य नहीं करता है मोबाइल से हाजिरी लगाने में नेटवर्क कनेक्शन की दिक्कत होती है। इसलिए इस व्यवस्था को बंद कर तत्काल पुरानी व्यवस्था लागू किया जाए।

2-मुख्यमंत्री के द्वारा की गई घोषणा के क्रम में मनरेगा में 5लाख तक रुपये की वित्तीय स्वीकृति का अधिकार पंचायतों के और मनरेगा के भुगतान हेतु ग्राम प्रधान को डोंगल व्यवस्था प्रदान की जाए,जिससे भुगतान पंचायत द्वारा किया जा सके।

3–मनरेगा का पैसा ग्राम पंचायतों के खातों में सीधे भेजा जाए,जिससे लेबर व मैटेरियल का भुगतान सुगमता से किया जा सके।

4–केंद्रीय वित्त व राज्यवित्त की धनराशि पंचायतों के वर्तमान आवादी के हिसाब से 5गुना वृद्धि किया जाए।

6-ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत में नियुक्त संविदा कर्मियों का मानदेय, विद्युत बिल का भुगतान हेतु अलग से पंचायतों को उपलब्ध कराया जाए।

7–ग्राम पंचायत के फाइल के संचालन व अन्य व्यवस्था हेतु 2लाख रुपये अतिरिक्त प्रदान किया जाए।

8–ग्राम पंचायत में तैनात रोजगार सेवकों का एक जगह से दूसरे जगह तबादला करने के लिए अलग से नीति बनाई जाए।

9–ग्राम प्रधानों को न्यूनतम 30,000 वेतन की मंजूरी दी जाए।

10-सचिवो की तैनाती हेतु ब्लॉक क्लस्टर व्यवस्था पर तुरंत रोक लगाई जाए,नई नियुक्ति कर हर ग्राम पंचायत में एक सचिव नियुक्त किया जाए।

11–ग्राम पंचायत को कार्यदायी संस्था मानी जाए तथा प्रति ग्राम पंचायतों में एक जेई की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए।

12–ग्राम पंचायत की शिक्षा समिति को मूल समिति मानते हुए विद्यालय प्रबंध समिति को तत्काल समाप्त किया जाए।

13- ग्राम प्रधानों के अनुरोध पर शस्त्र लाइसेंस वरीयता के आधार पर तत्काल प्रदान किया जाए।blank blank

14-ग्राम पंचायत के भू-भाग पर बिना अनाधिप्रमाण पत्र के किसी भी कार्यदायी संस्था को कार्य करने की अनुमति न दिया जाए।

भवदीय:–विकास खण्ड जोगिया ब्लॉक के समस्त ग्राम प्रधान…..

Related Post