Wed. Feb 5th, 2025

टावर से बैटरी चोरी करने वाले 05 अभियुक्तगण को थाना खेसरहा पुलिस ने किया गिरफ्तार

blank

सिद्धार्थनगर/दिनांक 27 जुलाई2024

टावर से बैटरी चोरी करने वाले 05 अभियुक्तगण को थाना खेसरहा पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्तगण के कब्जे से 20 अदद टावर बैटरी, 02 अदद मोबाइल, ₹10,300/-नकद व घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद
गिरफ्तार अभियुक्तगण को न्यायालय भेजा गया।

सुश्री प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में, सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन,सतीश चंद्र पांडेय क्षेत्राधिकारी बाँसी के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत रवीन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक खेसरहा मय टीम द्वारा आज दिनांक 27.07.2024 को मु0अ0सं0143/2024 धारा 331(4), 305(a) BNS व धारा 25 भारतीय तार अधिनियम 1885 से सम्बन्धित 05 अभियुक्तगण को सेमरा मुस्तहकम पुल से 20 अदद टावर बैटरी, 02 अदद मोबाइल, ₹10300/- नकद, 01 अदद बोलेरो वाहन संख्या यू0पी0 71 एफ 4701 के साथ गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर गिरफ्तार अभियुक्तगण कोईल पुत्र पंचम निवासी खम्हिरया थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर,मुमताज पुत्र मुख्तार अली निवासी तुर्सिया थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर,मोहम्मद आशिफ पुत्र साकिर अली निवासी इमिलिया थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर, सिफानखान पुत्र अतीउल्लाह निवासी इमिलिया थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर,मोहम्मद इस्माइल पुत्र समसुलउदा निवासी तुर्सिया थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर को न्यायालय भेजा गया।

पुलिस द्वारा अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोगों ने दिनांक 21.07.2024 को ग्राम महनवा थानाक्षेत्र गोल्हौरा स्थित मोबाइल टावर से 11 बैटरी, प्लेट तथा केबल चोरी किये थे, जिसमे से 06 बैटरी, प्लेट व केबल नेपाल ले जाकर बेच दिये थे तथा दिनांक 24.07.2024 को ग्राम बनकेगांव थानाक्षेत्र खेसरहा स्थित मोबाइल टावर से 15 बैटरी चुराए थें। कुल 20 बैटरी बेचने के लिए आज नेपाल ले जा रहे थे कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।

अभियुक्तगण के पास से बरामद किए गए समान का विवरण:- 20 अदद मोबाइल टावर बैटरी,02 अदद मोबाइल फोन,₹10,300/- नकद,01अदद बोलेरो वाहन संख्या यू0पी0 71 एफ 4701

अभियुक्तग्गण को गिरफ्तार करने वाली टीम- प्र0नि0 रवीन्द्र सिंह,उ0नि0 रमेश कुमार यादव प्रभारी चौकी सकारपार,उ0नि0 ऋषिदेव प्रसाद,मुख्य आरक्षी विनोद कुमार तिवारी, आरक्षी मनोज यादव,आरक्षी हरेकृष्णा, आरक्षी अजीत कुमार यादव, आरक्षी पवन कुमार।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464