Thu. Jan 16th, 2025

टिड्डिदल के आक्रमण से फसलों को बचाने के लिए करे किसान भाई निम्नलिखित उपाय

ब्रेकिंग सिद्धार्थनगर
दिनांक-14-07-020

टिड्डिदल के आक्रमण से फसलों को बचाने के लिए करे किसान भाई निम्नलिखित उपायblank

*SMS Advisory*-
खड़ी फसलों तथा सब्जियों में नीम तेल के घोल का छिड़काव करें इससे उपचारित खेतों को टिड्डीयां कम नुकसान करती है।

*Horticulture Advisory*-

जिस खेत या फसल पर टिड्डियों का आक्रमण हो रहा है वहाँ पर ट्रेक्टर चालित स्प्रे मशीन द्वारा कृषक भाई सामूहिक रूप से क्लोरपाइरिफाँस 20 ई सी @ 2.5 मिली दवाई प्रति लीटर पानी में मिलाकर प्रभावित जगहों पर छिड़काव करें।
*Agronomy (crop) Advisory*-

जिस खेत या फसल पर टिड्डियों का आक्रमण हो रहा है वहाँ पर तेज आवाज करें।एक साथ इकट्ठा होकर टीन के डिब्बे, थालियों आदि बजाकर तेज आवाज (शोर) करें। शोर से टिड्डी दल आस-पास के खेतों में आक्रमण नहीं कर पाएंगे।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464