Sun. Apr 13th, 2025

टॉप-10 का हिस्ट्रीशीटर अपराधी गिरफ्तार, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद

  1. सिद्धार्थनगर/सराहनीय कार्य दिनांक 20.11.2020

टॉप-10 का हिस्ट्रीशीटर अपराधी गिरफ्तार, अवैध तमंचा व कारतूस बरामदblank

राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व राणा महेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के निर्देशन तथा तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक ढेबरूआ के नेतृत्व में आज दिनाँक 20.11.2020 को उपनिरीक्षक शिवदास गौतम तथा उपनिरीक्षक अमित कुमार व हमराह पुलिस बल द्वारा कुख्यात हिस्ट्रीशीटर (HS NO. 81A) बबलू उर्फ मसवा उर्फ नकट्टा पुत्र राम मिलन निवासी ग्राम रोइनिहवा थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर को पचउथ चौराहा के पास से सुबह करीब नौ बजे मुखबीर द्वारा मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर के पास से एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 2 अदद कारतूस की बरामदगी हुई, जिसके अन्तर्गत थाना ढेबरुआ पर मु.अ.सं. 299/2020 धारा 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकरण कर माननीय न्यायालय भेजा गया । अभियुक्त का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है तथा भारतीय दंड विधान तथा विभिन्न अधिनियम के अधीन इसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत हैं । अभियुक्त थाना ढेबरुआ का टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर है और चिन्हित अपराधी भी है ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1. उपनिरीक्षक शिवदास गौतम, थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
2. उपनिरीक्षक अमित कुमार, थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
3. कांस्टेबल महेंद्र कुमार, थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
4. कांस्टेबल विजय कुमार पासवान, थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर ।

(नेवस 7 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post