ब्रेकिंग न्यूज़/अम्बेडकर नगर
दिनाँक-04-8020
डायल 112 का दीवान हुआ कोरोना संक्रमित, कोतवाली कंटेनमेंट जोन घोषित
अंबेडकरनगर। बीते दो दिन के अंदर जिले में कोरोना के 25 नए मरीज सामने आए हैं। इससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 308 हो गई है। नए कोरोना संक्रमितों में डॉयल 112 का एक दीवान शामिल होने के चलते अकबरपुर कोतवाली को 48 घंटे के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।
जिले में कोरोना से प्रभावित होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सोमवार को 7 नए मामले सामने आए थे, जबकि मंगलवार को 18 नए कोरोना संक्रमित मिले। इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 308 हो गई है।
बीते दो दिनों में जो कोरोना संक्रमित सामने आए हैं, उनमें डॉयल 112 का एक दीवान भी शामिल है। इसके चलते एहतियात के तौर पर अकबरपुर कोतवाली को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। मंगलवार सुबह से अगले 48 घंटे तक यहां सामान्य प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
मंगलवार को कोतवाली परिसर को पूरी तरह सैनिटाइज कराया गया। परिसर में रह रहे पुलिस कर्मियों को जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए। इस बीच सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि दो दिन में 25 नए केस सामने आए हैं। कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 308 हो गई है।