ब्रेकिंग न्यूज़/अम्बेडकर नगर
दिनाँक-04-08-020
डायल 112 के सिपाही विजय यादव हुए कोरोना संक्रमित अकबरपुर थाने में 48 घण्टे के लिए आम जनता का प्रवेश पर रोक, पुरे थाने का होगा सेनेटाइजेशन
डायल 112 के सिपाही विजय यादव के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद अकबरपुर थाने में 48 घण्टे के लिए आम जनता का प्रवेश पर रोक होगा सेनेटाइजेशन
अम्बेडकर नगर , 4 अगस्त। डायल 112 के सिपाही विजय यादव के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद अकबरपुर थाने में 48 घण्टे के लिए आम जनता का प्रवेश रोक दिया गया है। इस अवधि में थाना परिसर को सेनेटाइज़ कराया जाएगा। इसके अलावा महिला थाने का भी सेनेटाइजेशन कराया जा रहा है। गौरतलब है कि रविवार को महिला थानाध्यक्ष व एक सिपाही कोरोना संक्रमित पाये गये थे। इसके बाद अकबरपुर थाने का प्रवेश द्वार बंद कर दिया गया है । शिकायत कर्ताओ के शिकायती पत्र लेने के लिए गेट पर चौकीदार बैठाए गये हैं। लोग वँहा रखी शिकायत पेटिका में अपनी शिकायत डाल सकते हैं।