लखनऊ दिनांक 11 अप्रैल 2022
डाॅ अमिता दुबे के कविता संग्रह “माँ हो जाना” का हुआ लोकार्पण,डाॅ अजय प्रसून व पण्डित बेअदब लखनवी ने किया सम्मानित
“डाॅ अमिता दुबे अनागत चंद्रिका सम्मान से हुई सम्मानित”
उ0.प्र0. प्रेस क्लब, लखनऊ में “साहित्य आराधन” संस्था द्वारा आयोजित पुस्तक लोकार्पण समारोह में हिन्दी संस्थान, लखनऊ की सम्पादिका डाॅ अमिता दुबे की माता स्व: श्रीमती पुष्पलता की प्रथम पुण्य तिथि व विजय दशमी के पावन अवसर पर उनकी काव्य कृति “माँ हो जाना” के लोकार्पण के साथ माँ तारा स्मृति संस्थान, नीलमथा, लखनऊ के संस्थापक अध्यक्ष पण्डित बेअदब लखनवी व अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान, त्रिवेणी नगर, लखनऊ के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ अजय प्रसून द्वारा “अनागत चंद्रिका सम्मान” से सम्मानित किया गया ।
डाॅ अमिता दुबे को पुष्पमाल, अंगवस्त्र व सारस्वत सम्मान पत्र प्रदान किया गया । डाॅ अजय प्रसून बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रहे एवं अपने उद्गार व्यक्त किए । कार्यक्रम का शुभारम्भ अंषुमा दुबे की वाणी वन्दना व वरिष्ठ कवयित्री डाॅ अल्का प्रमोद के कुशल संचालन व स्व श्रीमती पुष्पलता जी के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ ।
डाॅ अमिता दुबे के चौथे काव्य संग्रह “माँ हो जाना” के लोकार्पण के
इस अवसर पर डाॅ कैलाश देवी, डाॅ नीमा पंत, नरेन्द्र भूषण, पण्डित बेअदब लखनवी , मनमोहन बाराकोटि, आचार्य प्रेम शंकर शास्त्री “बेताब”, आचार्य ओम नीरव, आवारा नवीन, श्रीमती सुषमा श्रीवास्तव, पण्डित विजय लक्ष्मी मिश्रा, विनय श्रीवास्तव, कवयित्री माध्वी मिश्रा, रश्मि लहर, संजय सागर, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, नमन प्रकाशन, चिंटल्स हाऊस, लखनऊ के नवीन शुक्ल, वयोवृद्ध कवयित्री श्रीमती रत्ना बापूली, रेवांत पत्रिका की सम्पादिका डाॅ अनिता श्रीवास्तव, गोबर गणेश, डाॅ योगेश गुप्त आदि अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे । आलोक दुबे ने अभ्यागतों का आभार ज्ञापित कर समापन की घोषणा की ।
अनिल कुमार सिंह जयसवार
( मीडिया प्रभारी )
मेल-anillucknow@gmail.com