Sun. Jan 5th, 2025

डा0 नवनीत सहगल द्वारा कामगारों को रोजगार मुहैया कराये जाने हेतु किये गये एम0ओ0यू0 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विस्तृत गाइड लाइन जारी

डा0 नवनीत सहगल द्वारा कामगारों को रोजगार मुहैया कराये जाने हेतु किये गये एम0ओ0यू0 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विस्तृत गाइड लाइन जारी

कामगारों को विशेष प्रकार के प्रशिक्षण की आवश्यकता होंने पर उन्हें कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षित किया जायेगा।

ओ0डी0ओ0पी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना तथा अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम से कामगारों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था।

प्रत्येक जनपद में इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोएिशन, लघु उद्योग भारती, नारडेको एवं फिक्की के पदाधिकारियों के साथ मिलकर एक व्हाट्सअप ग्रुप बनाया जायेगा।

कामगारों को कौशल विकास मिशन द्वारा चलाये जा रहे अपे्रन्टिस कार्यक्रमों से जोडते हुए उद्योग की मांग के अनुसार कामगार को उसी उद्योग में प्रशिक्षित किया जायेगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में प्रवासी कामगारों को रोजगार मुहैया कराये जाने हेतु चार संस्थाओं के साथ किये गये एम0ओ0यू0 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आज प्रमुख सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम डा0 नवनीत सहगल ने विस्तृत गाइड लाइन जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश के सभी मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों की देख-रेख में राजस्व, कौशल विकास तथा श्रम एवं सेवा योजन विभाग को एम0ओ0यू0 के अनुपालन हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। विशेष सचिव, एम0एस0एम0ई0 प्रदीप कुमार इस अभियान के समन्वय का जिम्मा सौंपा गया है।
प्रमुख सचिव ने बताया कि निदेशक कौशल विकास मिशन से लक्ष्य की प्राप्ति हेतु नोडल अधिकारी नामित करने की अपेक्षा की गयी है, वहीं उपायुक्त उद्योग, लखनऊ को निर्यात भवन में स्थापित कन्ट्रोल रूम के माध्यम से प्रतिदिन एम0ओ0यू0 के अनुपालन की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये हैं। उन्होंने बताया कि इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोएिशन, लघु उद्योग भारती, नारडेको एवं फिक्की संस्थाएं प्रदेश में आने वाले कामगार को अपनी-अपनी इकाइयों में उनके कौशल के आधार पर नौकरी उपलब्ध करायेंगे।
डा0 सहगल ने बताया कि प्रत्येक जनपद में उपायुक्त उद्योग द्वारा इन संस्थाओं के जनपदीय पदाधिकारियों से सम्पर्क स्थापित किया जायेगा। उपायुक्त द्वारा जनपद में जिलाधिकारी तथा श्रम एवं सेवा योजन कार्यालय के प्रवासी कामगारों के कौशल इत्यादि के संबंध में सूचना प्राप्त कर संबंधित संस्थाओं के जनपदीय कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे, ताकि कौशल के आधार पर कामगारों को रोजगार उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि कामगारों के कौशल में कोई कमी होने अथवा उनको विशेष प्रकार के प्रशिक्षण की आवश्यकता होंने पर उन्हें कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षित भी किया जायेगा। इसके साथ ही आवश्यकता पड़ने पर एम0एस0एम0ई0 विभाग द्वारा संचालित ओ0डी0ओ0पी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना तथा अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम से कामगारों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
प्रमुख सचिव ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित किसी राजकीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में इस प्रकार के प्रशिक्षण की व्यवस्था न होने पर कामगारों को कौशल विकास मिशन द्वारा चलाये जा रहे अपे्रन्टिस कार्यक्रमों से जोड़ने हुए उद्योग की मांग के अनुसार कामगार को उसी उद्योग में प्रशिक्षित किया जायेगा। इसके साथ ही सभी सूचनाओं के आदान-प्रदान में तेजी लोने के लिए प्रत्येक जनपद में इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोएिशन, लघु उद्योग भारती, नारडेको एवं फिक्की के पदाधिकारियों के साथ मिलकर एक व्हाट्सअप ग्रुप बनाया जायेगा तथा प्रत्येक सप्ताह इसकी समीक्षा भी की जायेगी। इस कार्य के लिए ओ0डी0ओ0पी0 से ई0वाई0 का एक कन्सेलटंेट भी नियुक्त किया जायेगा।

Related Post