Fri. Jan 31st, 2025

डा0.नीमा पंत “अनागत चंद्रिका” व कर्नल लालता प्रसाद गुर्जर “गुर्जर लखनवी” “अनागत मार्तण्ड सम्मान” से सम्मानित

लखनऊ 11 जुलाई 2022

डा0.नीमा पंत “अनागत चंद्रिका” व कर्नल लालता प्रसाद गुर्जर “गुर्जर लखनवी” “अनागत मार्तण्ड सम्मान” से सम्मानित

blank

blank blank

लखनऊ। आज अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान, त्रिवेणी नगर, लखनऊ स्थित कार्यालय पर अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान के तत्वावधान में अनागत काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह विधिवत संपन्न हुआ! कार्यक्रम की अध्यक्षता रमाशंकर सिंह ने किया, मुख्य अतिथि डा0. नीमा पंत, कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट, संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ एवं विशिष्ट अतिथि गुर्जर लखनवी जी थे। कुशल संचालन पण्डित बेअदब लखनवी ने किया व सरस्वती वंदना प्रतिभा गुप्ता ने की।

गोष्ठी में नीमा पंत को अनागत चंद्रिका सम्मान एवं गुर्जर लखनवी को अनागत मार्तंड सम्मान अंगवस्त्र पहनाकर संस्था द्वारा प्रदान किया गया।

इस अवसर पर अनागत काव्य गोष्ठी में सर्व रमाशंकर सिंह, डॉ अजय प्रसून, डा.नीमा पंत, गुर्जर लखनवी, डॉ अवधी हरि, पण्डित बेअदब लखनवी, मुकेश कुमार मिश्र, कुलदीप कलश, पी सी श्रीवास्तव, रेनू द्विवेदी, प्रतिभा गुप्ता, डॉ सुधा मिश्रा, विनोद कुमार द्विवेदी आदि ने अपनी उत्कृष्ट अनागत कविताओं का पाठ किया।

– पण्डित बेअदब लखनवी
( मीडिया प्रभारी एवं कार्यक्रम संयोजक )

Related Post