डिप्लोमा फार्मेशिष्ट सि0न0 द्वारा जिला चिकित्सालय के सभागार कक्ष में डॉ0 रामअवतार पाण्डेय के पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण एवम पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि…
आज दिनाँक 06/07/2021 को डिप्लोमा फार्मेशिष्ट सिद्धार्थनगर द्वारा संयुक्त जिला चिकित्सालय के सभागार कक्ष में डिप्लोमा फार्मेशिष्ट एसोसिएसन के संस्थापक एवम आजीवन महामंत्री, फार्मेसी रत्न डिप्लोमा फार्मेशिष्ट के उत्थान के लिए नित्य नए सपने देखने वाले तथा अपना पूरा जीवन संवर्ग के लिए समर्पित कर देने वाले,एवम डिप्लोमा फार्मेशिष्ट के उत्थान के लिए हमेशा संघर्षशील एवम समर्पित रहने वाले डॉ0 रामअवतार पाण्डेय के पुण्यतिथि पर आज डिप्लोमा फार्मेशिष्ट के सभी पदाधिकारियों ने विनम्रता पूर्वक सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शत शत नमन किया गया । सभी सदस्यों के द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
श्रद्धांजलि अर्पित करते समय सीएमएस महोदया नीना वर्मा,फार्मेशिष्ट गोबिंद ओझा,अशोक त्रिपाठी,सुनील चौबे,ओ.पी चौधरी,सुभास चंद्र उपाध्याय, प्रमोद कुमार मिश्र,सत्येंद्र कुमार द्विवेदी,सुग्रीव,समसुल हक खान,ओ पी श्रीवास्तव,मनमोहन पाण्डेय,प्रदीप पाण्डेय,अरुण मिश्र,संजीव पाठक,राजेश चौधरी,सुरेंद्र सिंह,नरेंद्र कुमार,डॉ0 सी पाठक,आर.के सिंहानिया,ए.के.द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे…
प्रेस विज्ञप्ति :- डॉ0 गोविंद ओझा जिला अस्पताल फार्माशिस्ट एसोसिएशन द्वारा…..