Thu. Jan 9th, 2025

डीआईजी बस्ती द्वारा “ऑपरेशन कवच” के दृष्टिगत,आईबी एसएसबी, एसपी, कस्टम आदि अधिकारियों के साथ की गई गोष्ठी

blank

सिद्धार्थनगर/दिनांक 09 जनवरी 2025

डीआईजी बस्ती द्वारा “ऑपरेशन कवच” के दृष्टिगत,आईबी एसएसबी, एसपी, कस्टम आदि अधिकारियों के साथ की गई गोष्ठी

पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती द्वारा पुलिसअधीक्षक सिद्धार्थनगर,एस0एस0बी0,कस्टम, आईबी आदि अधिकारियों के साथ सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के परिसर में गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती, पुलिस अधीक्षक व एस0एस0बी की उपस्थिति में थाना कपिलवस्तु पर आपरेशन कवच के अन्तर्गत भारत-नेपाल बॉर्डर के ग्रामों में गठित “ग्राम सुरक्षा समिति” के अध्यक्ष/सचिव/सदस्यों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी तथा ग्राम प्रहरीगण को कम्बल वितरण किया गया।

पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती द्वारा मानव तस्करी, संदिग्ध व्यक्तियों, नशीली दवाओं/अवैध शराब आदि की तस्करी की रोकथाम हेतु दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश।

दिनेश कुमार पी,पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती, डाँ अभिषेक महाजन, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के साथ आज सिद्धार्थ विश्वविद्यालय परिसर में एस.एस.बी.,आईबी, कस्टम विभाग के आधिकारियों के साथ गोष्ठी कर मानव तस्करी, संदिग्ध व्यक्तियों, नशीली दवाओं/अवैध शराब आदि की तस्करी व सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम हेतु सतर्कता बरतने हेतु निर्देशित किया गया । तत्पश्चात महोदय द्वारा थाना कपिलवस्तु पर शासन की मंशा के अनुरूप “आपरेशन कवच” के तहत भारत नेपाल सीमा क्षेत्र से 10 किलोमीटर के अन्दर आने वाले ग्रामीणों को सीमा सुरक्षा से जोड़ने हेतु ग्रामों में गठित “ग्राम सुरक्षा समिति के अध्यक्ष/सचिव/ सदस्यों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर उनके कर्तव्य व दायित्वों का बोध कराकर जागरूक कराया गय। आयोजन के दौरान महोदय द्वारा मानव तस्करी, नशीली दवाओं/अवैध शराब, अवैध तरीके से वस्तुओं/सामानो के आयात-निर्यात आदि अन्य अपराधों के संबंध में सूचनाओं से अवगत कराने हेतु बताया गया । ऐसे व्यक्ति जो देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हो तो उसके बारे में तत्काल हल्का प्रभारी व बीपीओ को तथा साथ ही थाना प्रभारी को अविलंब अवगत कराने हेतु बताया गया साथ ही उनसे गांव के अन्य लोगों को भी जागरुक करने हेतु प्रेरित किया गया तत्पश्चात महोदय द्वारा ग्राम प्रहरीगण को कम्बल वितरण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।

इस दौरान सिद्धार्थ,अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, अरुणकान्त सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, एस0एस0बी0 के अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहें।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *