Fri. Mar 7th, 2025

डीएम एवम सीएमओ की उपस्थिति मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेन्दा बनकटी में लगाया गया स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविड19 वैक्सीन की पहली डोज

फरेन्दा/महराजगंज
22/01/2021

डीएम एवम सीएमओ की उपस्थिति मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेन्दा बनकटी में लगाया गया स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविड19 वैक्सीन की पहली डोजblank blank

आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेन्दा बनकटी में कोविड19 वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मचारियों को लगाया गया
उक्त मौके पर ही जनपद महराजगंज के डीएम एवँ सीएमओ भी मौजूद रहे
उनके सामने ही सीएचसी फरेन्दा के डॉ0
सी. बी पाण्डेय को कोविड19 वैक्सीन की पहली डोज दी गई।
डॉ0 सी. बी पाण्डेय एवं केशव शुक्ला से महराजगंज के डीएम एवँ सीएमओ ने वैक्सीन लगने के कुछ देर बाद हाल चाल जाना इस मौके पर अधीक्षक डॉ0 अग्रेश सिंह भी मौजूद रहे
डॉ0सी.बी पाण्डेय ने कहा कि वैक्सीन लगने में कोई भी किसी तरह की दिक्कत नहीं है,वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है।

(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट..)

Related Post

You Missed