सिद्धार्थनगर 13 सितंबर 2024
डीएम की अध्यक्षता में जिला पर्यावरणीय समिति व जिला गंगा समिति की हुई बैठक
सिद्धार्थनगर। जिला पर्यावरणीय समिति व जिला गंगा समिति की बैठक जिलाधिकारी डॉ राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ, बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड को गंगा एक्शन प्लान बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिया। ड्रेनेज विभाग को जमुआर नाले के एस्टीमेट बनाकर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इसके साथ-साथ उक्त बैठक में जिलाधिकारी ने एसटीपी का प्रपोजल भेजने व जमीन अधिग्रहीत करने की कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
डीएम ने उप कृषि निदेशक को जैविक खेती व प्राकृतिक खेती के प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया। डीएम ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को एमआरएफ सेंटर तैयार करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया। इसके साथ-साथ उन्होंने वृक्षारोपण से संबंधित अधिकारियों को शीघ्र जिओ ट्रैगिग कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त डी एफ ओ पुष्प कुमार के, पी डी नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी, उपायुक्त मनरेगा, उपकृषि निदेशक,जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,उप प्रभागीय वनाधिकारी,समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ,नगर पंचायत समेत जिला गंगा समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे।