सिद्धार्थनगर 22 जुलाई 2024
डीएम ने इटवा तहसील का किया निरीक्षण/पेशकार के उपस्थित ने होने पर व्यक्त की कड़ी नाराजगी
डीएम ने पेशकार के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने के साथ ही तहसील डुमरियागंज स्थानान्तरित करने का दिया निर्देश.
डीएम ने बाढ़ कन्ट्रोल रूम से ग्राम पंचायत इमिलिया की आशा दीदी से टेलीफोन से की वार्ता/गांव में बाढ़ की स्थिति की प्राप्त की जानकारी.
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0 ने तहसील इटवा का किया निरीक्षण,निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी कोर्ट का किया निरीक्षण/निरीक्षण के दौरान पेशकार के उपस्थित ने होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए पेशकार के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने के साथ ही तहसील डुमरियागंज स्थानान्तरित करने का निर्देश दिया। उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि जो केस 03 वर्ष एवं 05 वर्ष से लम्बित उन्हे प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराये। इसी प्रकार तहसीलदार कोर्ट एवं नायब तहसीलदार कोर्ट को भी देखा गया। बाढ़ कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी इटवा ने अवगत कराया कि अब कोई भी गांव मैरूण्ड नही है। डीएम ने बाढ़ कन्ट्रोल रूम से ग्राम पंचायत इमिलिया की आशा दीदी से टेलीफोन से वार्ता की गयी। वार्ता के दौरान गांव की स्थिति की जानकारी प्राप्त की गयी। इसके साथ ही उन्होंने आशा दीदी को निर्देश देते हुए कहा कि गांव में गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करके उनका रजिस्ट्रेशन कराये। इसके साथ ही साथ टीकाकरण भी कराना सुनिश्चित करे।
जिलाधिकारी ने इसके अलावा आर0के0पटल, नजारत, भूलेख आदि पटलो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लेखपाल की सर्विस बुक और जीपीएफ पासबुक आदि का अवलोकन किया गया,अवलोकन के दौरान सुनील श्रीवास्तव राजस्व निरीक्षक, भूलेख, लेखपाल जीपीएफ पासबुक में इन्ट्री न होने पर सुनील श्रीवास्तव का स्पष्टीकरण निर्गत करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही तहसीलदार अपने कार्यो को ठीक प्रकार से निर्वहन न करने पर स्पष्टीकरण दिया गया।