सिद्धार्थनगर 07 अगस्त 2024
डीएम ने “काकोरी ट्रेन एक्शन” की 100वी वर्षगांठ के संबंध में की बैठक
सिद्धार्थनगर। “काकोरी ट्रेन एक्शन” की 100वी. वर्षगांठ से संबधित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाने के संबध में जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ।
बैठक में जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने “काकोरी ट्रेन एक्शन” की 100वी. वर्षगांठ मनाये जाने से सम्बन्धित विभागो को सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु जिम्मेदारी दी गयी है। इस सम्बन्ध में दिनांक 08.08.2024 को सायं 5ः00 बजे से लोहिया कलाभवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उक्त अवसर पर प्रस्तुति की जाने वाली तैयारी एवं उसकी रूपरेखा संबधित विभाग के नोडल अधिकारी द्वारा किया जायेगा। संबधित विभागों द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुति हेतु समस्त तैयारियां पूर्ण कर ले जिससे कार्यक्रमों को सफलतार्पूक सम्पन्न कराया जा सके। परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, सिद्धार्थनगर द्वारा संबधित विभागों से समन्वय स्थापित कर उक्त कार्यक्रम को सम्पन्न कराने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त पुष्प कुमार के0, डीएफओ, डा0 राजेश मोहन, प्राचार्य, माधव प्रसाद त्रिपाठी, राजकीय मेडिकल कालेज, डा0 रजत कुमार चौरसिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उमाशंकर, अपर जिलाधिकारी,सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक,नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी पीडी, सोमारू प्रधान, जिला विद्यालय निरीक्षक ,देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थे।