सिद्धार्थनगर 22 जुलाई 2024
डीएम ने जिला स्तरीय उद्योग व्यापार बन्धु एवं एम.ओ.यू के पिछली कार्यवृत्ति की समीक्षा बैठक की
सिद्धार्थनगर। जिला स्तरीय उद्योग बन्धु, व्यापार बन्धु एवं एम.ओ.यू. की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने पिछली बैठक की कार्यवृत्ति की समीक्षा की। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि जिन लोगो द्वारा एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर किये गये है उनसे सम्पर्क करके उनकी समस्याओं का समाधान करायें तथा ज्यादा से ज्यादा निवेश करने के लिए प्रेरित करे। जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को उसके निस्तारण हेतु निर्देश दिया गया, उन्होंने उपायुक्त उद्योग को रोजगार सृजन योजना, हेतु शासन से प्राप्त लक्ष्य को पूर्ण करने तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों के आवेदन को अधिक से अधिक कराने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने लीड बैंक अधिकारी को निर्देश दिया कि उद्योग स्थापित करने हेतु जो पत्रावलियां बैंको में ऋण उपलब्ध कराने के लिए जाती हैं उसको समय से स्वीकृत करायें। अधि0 अभि0 विद्यृत को निर्देश दिया कि जहां पर जर्जर तार बदलने हैं कार्य में तेजी लायें तथा व्यापारियों के नये कनेक्शन की आवश्यक्ता है उनको जल्द से जल्द कनेक्शन उपलब्ध करायें। उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि व्यापारियों की समस्याओं का सम्बंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर निस्तारण करायें।
डीएम ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी को श्रमिको का पंजीयन एवं नवीनीकरण कराने का निर्देश दिया गया। समस्त कार्यदायी संस्थाओ में पंजीकृत श्रमिको का सेस कटौती का भुगतान कराये जाने का निर्देश दिया गया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं पर्यटन विभाग को निर्देश दिया कि जो उद्यमी पशुपालन व पर्यटन के क्षेत्र में एम0ओ0यू0 किया है उनसे सम्पर्क कर उनकी समस्याओं का निस्तारण करायें। निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणो को संबधित विभाग को निस्तारित कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जो भी प्रोजेक्ट लेता है उसकी सब्सिडी समय से उसके बैंक खाते में प्रेषित कराये। दुग्ध विभाग पशुपालन विभाग, एमएसएमई, उद्यान विभाग, पर्यटन विभाग, प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, एक जपपद एक उत्पाद आदि के संबध में व्यापारियों की समस्याओ को सुनकर उसके शीघ्र निस्तारण हेतु संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बढ़नी तिराहे पर जाम की समस्या के संबध में क्षेत्राधिकारी यातायात को चौराहे पर पुलिस की ड्यूटी शिफ्टवार लगाने का निर्देश दिया,बढ़नी बार्डर पर प्रायः जाम की समस्या बनी रहती है कोई भी व्यक्ति अचानक बीमार पड़ गया तो उसे अस्पताल ले जाने के लिए कोई दूसरा रास्ता नही है इसका भी निस्तारण कराये जाने की मांग की गयी। रेलवे फाटक के उपर ओवर व्रिज रेल विभाग द्वारा बनाया जाना है रेलवे के उच्च अधिकारियो द्वारा बताया गया है कि जिला प्रशासन द्वारा एनओसी मिलने के पश्चात ही व्रिज निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त डीएफओ पुष्प कुमार के0, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रजत कुमार चौरसिया, उपायुक्त उद्योग, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0, लीड बैंक अधिकारी रवि कुमार सिन्हा, व अन्य सम्बंधित अधिकारी तथा व्यापारियों आदि की उपस्थित रही।