सिद्धार्थनगर 03 अगस्त 2024
डीएम ने नगर पंचायत, शोहरतगढ़ में पीएम आवास योजना शहरी के अन्तर्गत बने आवास का किया औचक निरीक्षण
नगर पंचायत, शोहरतगढ़ के वार्ड नं0-2 अटल नगर (छतहरा) में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत बने आवास का जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा औचक निरीक्षण किया गया,निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थी से जिलाधिकारी द्वारा वार्ता की गयी,वार्ता के दौरान जानकारी प्राप्त की गयी,कि किसी प्रकार की कोई समस्या तो नही हुई।
जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आवास शहरी के लाभार्थियेां को समय से किश्त की धनराशि प्रेषित करे। इसके साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाये। किसी को भी अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाये,जिलाधिकारी को स्थानीय लोगो द्वारा अवगत कराया गया कि साफ-सफाई नही होता है उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सफाई-सफाई व्यवस्था ठीक कराये। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी (न्यायिक) शोहरतगढ़ राहुल सिंह,परियोजना अधिकारी डूडा सुनीता सिंह,उपस्थित थे।