Thu. Mar 6th, 2025

डीएम ने बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय नौगढ़ का किया औचक निरीक्षण

blank

सिद्धार्थनगर 04 मार्च 2025

डीएम ने बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय नौगढ़ का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने बाल विकास कार्यालय नौगढ़ के सीडीपीओ से स्पष्टीकरण प्राप्त करने का दिया निर्देश

जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0 ने जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज शुक्ला के साथ बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय नौगढ़ का औचक निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया, विनय कुमार, प्रधान सहायक अनुपस्थित पाये गये जिस पर जिलाधिकारी ने एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने इसके पश्चात पुष्टाहार के प्राप्त/वितरण रजिस्टर दिखाने को कहा सीडीपीओ नौगढ़ गौरीशंकर द्वारा अवगत कराया गया कि रजिस्टर प्रधान सहायक के पास है। जिलाधिकारी द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों, पोषण ट्रैकर, सैम/मैम बच्चों के चिन्हांकन आदि की जानकारी प्राप्त किया। सीडीपीओ नौगढ़ गौरीशंकर द्वारा स्पष्ट जवाब न दे पाने पर स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया,उन्होंने निर्देश दिया कि सीडीपीओ व ब्लाक कोआर्डिनेटर दिव्यांशी यादव को पोषण ट्रैकर से लाभार्थियों से दूरभाष पर बात कर पोषाहार वितरण की जानकारी प्राप्त करें।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed