सिद्धार्थनगर 26 जुलाई 2024
डुमरियागंज ब्लॉक स्तर के कार्यों में अनियमितिता/डीएम ने 15 दिन का दिया समय
डीएम ने मनरेगा कार्यो में सत्यापन रिपोर्ट एवं सीआईबी बोर्ड नही लगा होने पर व्यक्त की नाराजगी,15 दिवस में कार्यों में सुधार लाने का दिया निर्देश
डीएम ने केन्द्रीय वित्त एव राज्य वित्त अनुदान पंजिका को देखा/ वित्तीय रजिस्टर का मिलान न कराने के कारण जताई कड़ी नाराजगी.
जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय डुमरियागंज का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आई.जी.आर.एस. रजिस्टर, लेखा पटल को देखा गया। लेखा पटल में एफटीओ रजिस्टर, मस्टर रोल पंजिका को देखा। निरीक्षण के दौरान मनरेगा योजना द्वारा ग्राम पंचायतो में चल रहे कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त की। मनरेगा कार्यो में सत्यापन रिपोर्ट एवं सीआईबी बोर्ड नही लगा होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पिछले दो माह में जो भी कार्य हुए है उन सभी कार्यो का सत्यापन कराकर रिपोर्ट एवं सीआईबोर्ड लगवाना सुनिश्चित करे। इसके साथ क्षेत्र पंचायतो के कार्यो का भी अवलोकन किया गया। केन्द्रीय वित्त एव राज्य वित्त अनुदान पंजिका को देखा गया। वित्तीय रजिस्टर का मिलान न कराने के कारण जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। मनरेगा योजना के अन्तर्गत एफ.टी.ओ. रजिस्टर पूर्ण न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए 15 दिवस में कार्यों में सुधार लाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त खण्ड विकास अधिकारी डुमरियागंज अमित सिंह, व अन्य संबधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।