वि0खंड लोटन/सिद्धार्थनगर-21 अगस्त 2024
डीएम ने वि0खंड लोटन में इंटरलांकिग सड़क एवं नाली निमार्ण कार्य का किया निरीक्षण/मानक विहीन पाए जाने पर पुनः बनाने का दिया निर्देश
जिलाधिकारी ने वि0खंड लोटन में इंटरलॉकिंग सड़क का खोदवाकर किया निरीक्षण/कन्सल्टिंग इंजीनियर एवं पंचायत सचिव से मांगा स्पष्टीकरण
जिलाधिकारी ने विकास खण्ड लोटन ग्राम पंचायत सैनुआ में पन्द्रवां वित्त/राज्य वित्त योजना से बने इंटरलांकिग सड़क एवं जिला पंचायत से बने नाली का निरीक्षण किया, जिलाधिकारी ने विकास खण्ड लोटन ग्राम पंचायत सैनुआ में पन्द्रवां वित्त/राज्य वित्त योजना से बने इंटरलांकिग सड़क एवं जिला पंचायत से बने नाली का निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान इन्टरलांकिग सड़क को खोदवाकर चेक किया,स्टीमेट तथा एम.बी. का मिलान करने पर गिट्टी नही पाया गया सिर्फ बालू का प्रयोग किया गया था। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कन्सल्टिंग इंजीनियर इं0 शिवम अग्रहरि एवं पंचायत सचिव रविन्द्र कुमार जाटव का स्पष्टीकरण प्राप्त करने तथा रोड को पुनः बनाने का निर्देश दिया।