सिद्धार्थनगर 16 जनवरी 2025
डीएम ने SBI के सामने तालाब की जमीन की पैमाइस कराने व अवैध कब्जा हटाने के लिए SDM नौगढ़ को दिया निर्देश
जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर में भारतीय स्टेट बैक के सामने स्थित तालाब का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सिद्धार्थनगर को तालाब की साफ-सफाई कराकर सौन्दर्यीकरण, बाउण्ड्रीवाल व फुटपाथ बनाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य के लिए शासन से 35 लाख बजट प्राप्त हो गया है संबन्धित ठेकेदार को कार्य शुरू करने के लिए निर्देशित करें कार्य शुरू न करने पर ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया। साफ-सफाई करने के बाद किसी भी दुकानदार व अन्य लोगों द्वारा कब्जा किया जाता है तो उनके खिलाफ जुर्माना लगाया जाये। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी नौगढ़ को जमीन की पैमाइस कराने एवं अवैध कब्जा हटवाने का निर्देश देते हुये कहा कि इस कार्य में लापरवाही न बरती जाये नही तो कड़ी कार्यवाही की जाये। डीएम ने अधि0अधिकरी नगरपालिका को नाला निर्माण कराने एवं साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी नौगढ़ कल्याण सिंह मौर्य, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सिद्धार्थनगर विन्ध्याचल उपस्थित थे।