Wed. Jan 8th, 2025

डीएम शम्भु कुमार,की निगरानी में एनडीआरएफ की टीम के साथ बहराइच जिले में सम्बेदनसील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का लिया जायजा।

बहराईच-दिनांक-10-07-020

डीएम शम्भु कुमार,की निगरानी में एनडीआरएफ की टीम के साथ बहराइच जिले में सम्बेदनसील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का लिया जायजा।blank blank blank blank

डीएम बहराइच व एसडीएम के साथ एनडीआरएफ की टीम ने
प्रशासन के अधिकारियों के साथ में लिया संवेदनशील बाढ़ प्रभावित गावों का किया मुआयना।
बहराइच: जिला प्रशासन के बाढ़ बचाव तैयारी के क्रम में बहराइच प्रशासन की लगातार कार्यवाही जारी है इसी के मद्देनजर डी एसएसडीएम, तहसीलदार और एनडीआरएफ टीम ,अन्य प्रशासन अपनी अपनी तहसील में लगातार नजर रखे हुए है।
बहराइच के डीएम शंभु कुमार व एसडीएम,तहसीलदार और एनडीअारएफ कमांडर विनय कुमार की टीम ने बढ़ते जल स्तर को देखते हुए जिला बहराइच के महसी तहसील के गांव तीकुरी, कायंपुर आदि संवेदनशील बाढ़ प्रभावित गावों की दौरा किया व प्रभावित गांव के लोगो को Covid-19 को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित स्थान में जाने तथा उन्होंने गांव वालों को आश्वस्त किया कि वह घबराए ना उनके साथ जिला प्रशासन है वा एन डी आर एफ की बचाव टीम हर समय मौजूद रहेगी तथा जिन लोगो के मकान कटान में जा रहा है उन्हें जिला प्रशासन से मुवावजा मिलेगा और उन लोगो को रहने की व्यवस्था, स्वास्थ्य की व्यवस्था और खाने पीने की व्यवस्था का ख्याल रखा जाएगा और वह घबराए ना और एनडीआरएफ टीम व प्रशासन आपके साथ हरदम मौजूद रहेगा और आस पास के लोगों को कोविड -19 प्रति जागरूक और घाघरा नदी के बढ़ते जल स्तर को ध्यान म रखते हुए सावधान रहने क संदेश दिया

Related Post