सिद्धार्थनगर/दिनाँक 04मई 2024
डुमरियागंज लोकसभा संसदीय सीट से भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी ने आज दाखिल किया नामांकन…
सुरक्षा की दृष्टि से सपा प्रत्याशी भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी के नामांकन के समय प्रशासन के तरफ से सुरक्षा के दिखे कड़े इंतजाम…
शोहरतगढ विधानसभा के पूर्व विधायक रवींद्र प्रताप उर्फ पप्पू चौधरी ने सपा गठबंधन प्रत्याशी भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी को अपने तमाम समर्थको के साथ पूर्णसमर्थन व सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया…..
डुमरियागंज लोकसभा सीट के इंडिया गंठबंधन सपा प्रत्याशी भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी ने अपने हजारों समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के समय अपना सहयोग व समर्थन देने कर लिए पूर्व विधायक शोहरतगढ़ रवींद्र प्रताप उर्फ पप्पू चौधरी ने अपने तमाम समर्थको के साथ गोकुल धाम में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर पहुचकर अपना पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व इटवा विधानसभा से वर्तमान विधायक माताआई प्रसाद पाण्डेय ,पूर्व सांसद मोहम्मद मुकीम, विधानसभा डुमरियागंज वर्तमान विधायक सैयदा खातून, पूर्व विधायक सपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव,सपा की बरिष्ठ नेता व बांसी नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा राईनी नामांकन के समय उपस्थित रही।
आज नामांकन दाखिल करने से पहले गोकुल धाम मैरेज हाल में अपने हजारों समर्थकों के साथ एकत्रित होकर पार्टी कर जीत के लिए कुशल रणनीति पर विचारआई विमर्श हुआ। उसके बाद हजारों समर्थकों व सहयोगियों के साथ नामांकन स्थल की तरफ कुंच किया। इस अपार जनसमर्थन को देखकर राजनीतिक विश्लेषक यही कयाश लगा रहें थे के यह जनसमर्थन यदि मतदान में परिवर्तित हो गया तो डुमरियागंज का समीकरण 04जून के बाद बदल सकता है। नामांकन के समय तपती धूप व गर्मी के बावजूद समर्थको के जोश व उत्साह पर कोइ असर नहीं दिखाई पड़ा,हजारों समर्थक अपने प्रत्याशी का बाहर निकलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
इस बार पीडीए गठबंधन के प्रत्याशी का ब्राह्मण चेहरा होने से उनके समर्थक व कार्यकताओं के उत्साह को देखकर ऐसा लग रहा है कि ब्राह्मण वोटर के सिवाय एम/वाई फैक्टर यदि काम कर गया तो निश्चित ही डुमरियागंज का समीकरण बदल सकता है। सपा का जो टेडीशियल अपना वोटर है अगर उसमें कोई सेंध न लगे तो अन्य पार्टियों के लिए अपनी सीट व जमानत बचा पाना मुश्किल होगा।
सूत्रों के अनुसार नामांकन के समय बाहर लोग आपस मे चर्चा कर रहे थे कि बहुत दिन हो गया डुमरियागंज में बदलाव जरूरी है,क्योंकि यहां पर जो विकास होना चाहिए वह विगत15 वर्षो में धरातल पर कुछ दिख नहीं रहा है। हमसे बाद के जनपद श्रावस्ती में एयरपोर्ट बन गया,महराजगंज संतकबीरनगर जनपद की स्थिति हमसे हजारों गुना बेहतर है। इस जनपद की एक ही अंतरराष्ट्रीय पहचान है कि जहां से रोड पर झटके व हिचकोले महसूस होने लगे समझिए सिद्धार्थनगर में प्रवेश कर दिए हैं। सही मायने में देखा जाय तो यहां की जनता को जो मूलभूत बुनियादी सुविधा होनी चाहिये वह अभी तक कहीं नही दिख रहा है। जनता से बिकास के नाम पर झूठ बोलकर मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाए गए। आज इतना वर्धन के बाद जनपद सिद्धार्थनगर अभी तक पिछड़ा जिले के नाम से ही जाना जाता है। आखिर इसका जिम्मेंदार कौन है??????
डुमरियागंज लोकसभा संसदीय सीट से भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी ने आज दाखिल किया नामांकन…
