डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर
दिनांक 21-05-2021
डुमरियागंज विधायक व एसडीएम द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को मास्क व अंगवस्त्र ( गमछा) वितरित किया , साथ मे टीकाकरण व कोविड जांच में तेजी लाने को कहा
आज दिनांक 21.05.2021 को थाना परिसर डुमरियागंज में विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह व एसडीएम महोदय डुमरियागंज त्रिभुवन ने डुमरियागंज पुलिस से अनुरोध किया कि एक एक ग्राम का चयन करें तथा आप लोग अपने चयनित ग्राम में जाकर कोरोना महामारी के प्रकोप से बचने के लिए हर सम्भव उपाय बताकर लोगों को जागरूक करें तथा लोगो द्वारा टीकाकरण को लेकर फैलाई गई अफवाहों को दूर कर टीका लगवाने के लिए जागरूक करें, टीकाकरण कराने व निगरानी समिति के साथ लोगो को कोविड की जांच कराने के लिए कहें जिससे कि कोरोना को मात दिया जा सके। तथा सभी पुलिस कर्मियों को मास्क व अंगवस्त्र( गमछा) वितरित किया गया। जिसमें प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज कृष्ण देव सिंह सहित थाना डुमरियागंज के समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
( न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमार मिश्रा..)