Wed. Feb 5th, 2025

डुमरियागंज सांसद की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ़ में बैठक हुई संपन्न

सिद्धार्थनगर 20 जून 2021

डुमरियागंज सांसद की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ़ में बैठक हुई संपन्नblank blank

सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता एवं जिलाध्यक्ष भाजपा गोविंद माधव, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ़ में बैठक सम्पन्न हुई।

अस्पताल में मरीजों को अच्छी इलाज के सुविधा मिले, यही कोशिश की जा रही है। कोरोना वैक्सीनेशन और कोविड सुरक्षा में भारत देश बेहतर काम कर रहा है। सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को गोद लेने के दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए कहीं। कहा कि आज जनता के लिए 15 ऑक्सिजन कंसनटेटर उपलब्ध कराया जा रहा है।

पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन की व्यवस्था अस्पताल में जल्द होगी। इस अस्पताल में पीकू के तहत पाँच बेड की सुविधा देने की व्यवस्था चल रही है। महिला चिकित्सक डॉ नमिता शुक्ला की तैनाती कराते हुए कार्यभार भी ग्रहण किया गया है। चिकित्सा द्वारा अस्पताल में ब्लडबैंक की अनुपलब्धता, चिकित्सक की कमी,आशा बहू रात्रि निवास व्यवस्था, आदि समस्याओं से अवगत कराया गया है, जिसपर जल्द विचार कर मरीजों के बेहतर इलाज के लिए हर सुविधा मुहैया होगा। अस्पताल के आवासीय कालोनी में ट्रांसफर के बाद भी वर्षों से कब्जा जमाए डॉक्टर से तत्काल भवन को खाली कराकर नयी तैनाती वाली महिला चिकित्सक को आवास देने को कहा। सांसद ने चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ टीम को जिम्मेदारी से अपना योगदान दें। मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर घर घर दवा तथा 18 से 44 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक उम्र के शतप्रतिशत लोगों की मुफ़्त कोरोना टीकाकरण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगी हुई है। विश्व के 190 देशों ने भारत के योग विधा,योग मन्त्र व पुरानी आयुष पद्धति को स्वीकारा है। स्वस्थ रहने के लिए हर व्यक्ति को चाहिए कि योगा को जीवन शैली बनाये। कोरोना के सम्भावित तीसरी लहर के मद्देनजर सभी सतर्क रहें, जागरूक रहें, कोरोना वायरस को मजबूत न होने दें और बच्चों के देखभाल में कोताही न बरतें।

भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद माधव ने कहा कि जिले में विकास कार्य की नींव रखने वाले सांसद हैं। अस्पताल को गोद लेने पर अब जनता को और बेहतर इलाज सुविधा मिलेगी। मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने कहा कि आज का दिन शोहरतगढ़ अस्पताल के लिए ऐतिहासिक व महत्वपूर्ण दिन है। परिवार व स्वयं की सुरक्षा के लिए टीकाकरण महत्वपूर्ण कदम है। टीकाकरण कार्य में हर गांव शतप्रतिशत टीकाकरण कराने में सहयोग करें।

उपजिलाधिकारी शिवमूर्ति सिंह ने कहा कि सांसद डुमरियागंज द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को गोद लेना पूरे क्षेत्रवासियों के लिए हर्ष की बात है। सुविधाओं की कमी नहीं होगी। कोरोना टीकाकरण को लेकर भय था, जोकि दूर हो रहा है, टीकाकरण की दर लगातार बढ़ रही है। अस्पताल टीम द्वारा 28 हजार एंटीजन टेस्ट,19 हज़ार आरटीपीसीआर, 18 वर्ष से ऊपर के तीन हज़ार और 45 वर्ष से ऊपर के 20 हजार से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन किया गया है।स्वास्थ्य विभाग व निगरानी टीम बेहतर योगदान दे रही हैं।
इस दौरान डिप्टी सीएमओ डॉ डीके चौधरी,चिकित्सा अधीक्षक डॉ पीके वर्मा, बीडीओ सतीश सिंह, रविन्द्र वर्मा, सुरेन्द्र पाल, माल बाबू शर्मा, हेमलता त्रिपाठी, स्वीटी शुक्ला, उपेंद्र सिंह, विजय पांडेय , अनिल अग्रहरि, ज़हीर सिद्दीकी , राम मिलन त्रिपाठी , ऋषभ सिंह , एसपी अग्रवाल , रविंदर वर्मा , केपी सिंह, सूर्य प्रकाश पांडेय, नर्वदेश्वर मणि त्रिपाठी,डॉ राकेश मौर्या, कमरुज्जमा, हरेन्द्र सिंह, गंगाधर दूबे,गंगा मिश्रा, साधना चौधरी,घनश्याम गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

( न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा…)

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464