डुमरियागंज सांसद जगदम्बिकापाल के भगीरथ प्रयाश से वर्षो से बहुप्रतिक्षित खलीलाबाद- बहराइच रेल मार्ग के भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया हुई आरंभ…
कहते है कि इंसान को सपना कभी छोटा नही देखना चाहिए. हमेशा सोच बड़ी होनी (रखनी) चाहिए ,अगर किसी को जीता जागता उदाहरण देखना है तो वह सांसद जगदम्बिकापाल के इन तमाम कार्यो को देखकर आकलन कर सकता है…..प्रत्यक्ष प्रमाण है कि सिद्धार्थनगर जैसे अति पिछड़े जनपद को विकास का मॉडल पेश करके नया नाजिर कायम किया है..
डुमरियागंज के सांसद जगदम्बिका पाल का प्रयास आखिर रंग लाया, खलीलाबाद- बहराइच रेल मार्ग निर्माण हेतु उनके अनथक प्रयास से शासन ने बजट की अग्रिम धनराशि पूर्व में ही आबंटित कर दिया था अब भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है।
कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके एवम उत्तरप्रदेश के पूर्व मंत्री जगदम्बिका पाल (जो अभूतपूर्व मुख्यमंत्री भी रहे हैं) और वर्तमान में जनपद सिद्धार्थनगर डुमरियागंज- से भाजपा सांसद भी हैं,उनके महत्वाकांक्षी विजन से आज जनपद सिध्दार्थनगर में NH 28 राष्ट्रीय राजमार्ग, केन्द्रीय विद्यालय, मेडिकल कॉलेज, नौगढ रेलवे स्टेशन का “सिध्दार्थनगर” नामकरण एवं भव्य रेलवे स्टेशन का निर्माण, बुद्ध सर्किट, पोस्टऑफिस का निर्माण कार्य, भारतभारी को पर्यटन स्थल के रूप में समग्र विकास जैसे कई महत्वाकांक्षी कार्य सम्पादित किए जा चुके हैं। और अब उनके भगीरथ प्रयाश से बहु-प्रतीक्षित बहराइच-खलीलाबाद रेलपथ निर्माण कार्य का आरंभ होना मतलब जीवन का एक सपने पूरे होने जैसा है। अपने संकल्प एवं विकास के प्रति समर्पित जन- प्रतिनिधि होने का क्या मायने होता है? उसको विकाश पुरुष सांसद जगदम्बिका पाल के व्यक्तित्व से समझना चाहिए।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा….)