Sun. Feb 2nd, 2025

डुमरियागंज सांसद जगदम्बिकापाल ने जमशेदपुर में छठ महापर्व के अवसर पर सूर्यदेव को अर्घ्य देते हुए..

डुमरियागंज सांसद जगदम्बिकापाल ने जमशेदपुर में छठ महापर्व के अवसर पर सूर्यदेव को अर्घ्य देते हुए..

blank blank blank blank blank

आज जमशेदपुर में छठ महापर्व के अवसर पर भगवान भाष्कर सूर्यदेव को अर्घ्य देते हुए डुमरियागंज सांसद जगदम्बिकापाल।
आपको बता दे कि छठ व्रत सबसे कठिन उपवासों में से एक माना जाता है। हमारी परम्परा एवं संस्कृति रही है जहां ढल रहे सूर्य देव को भी पूरी कृतज्ञता के साथ अर्घ्य देने की परम्परा है। पूरे दिन को अपनी ऊर्जित आभा से दीप्त करने के बाद भगवान भास्कर जब स्वयं निस्तेज होकर ढल रहे होते हैं तो उस समय उन्हें प्रकृति के अन्य तत्वों के साथ मिलकर प्रणाम निवेदित करना हमारी संस्कृति में समाहित कृतज्ञता के सुंदर संस्कारों का जीवंत उदाहरण है।

प्रकृति को समर्पित चार दिवसीय महापर्व छठ के दौरान आज सूर्य की सांध्य आराधना का दिवस पर सांसद जगदम्बिकापाल के तरफ से समस्त देशवासियों एवम क्षेत्रवासियों को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाये।

Related Post

You Missed