Sat. Mar 29th, 2025

डुमरियागंज सांसद जगदाम्बिकापाल ने भगवान गौतम बुद्ध की जन्मस्थली कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर को चार लेन राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने का मामला सदन में उठाते हुए

सिद्धार्थनगर-23-09-020

डुमरियागंज सांसद जगदाम्बिकापाल ने भगवान गौतम बुद्ध की जन्मस्थली कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर को चार लेन राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने का मामला सदन में उठाते हुएblank

आज लोकसभा में नियम 377 के अंतर्गत भगवान गौतम बुद्ध की जन्मस्थली कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर को चार लेन राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने के मामले को सदन में उठाया। उन्होंने कहा की भगवान गौतम बुद्ध जहाँ पर अपने जीवन के पहले 29 वर्ष व्यतीत किए आज उसको अन्य बौद्ध धर्म-स्थलों से 4 लेन वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के द्वारा जोड़ने के लिए अनुरोध किया तथा हवाई पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पवन हंस हेलिकॉप्टर सेवा की शुरुआत करने के लिए भी आग्रह किया, जिससे सभी बौद्ध श्रद्दालुओं की तीर्थ यात्रा सुगम हो सके ।

इसके बाद में उन्होंने बौद्ध परिपथ के प्राचीन महत्त्व को भी संसद के समक्ष रखने का प्रयास किया जिसके तहत उन्होंने कपिलवस्तु, बोधगया, सारनाथ एवं कुशीनगर का विवरण करते हुए 2,500 वर्ष पुराने बौद्ध इतिहास पर प्रकाश डाला |

इसी के साथ साथ उन्होंने समूचे संसद को यह सूचित किया कि अगर दुनियाभर में रहने वाले 5 करोड़ बौद्ध धर्म अनुयायी इस क्षेत्र की तरफ आकर्षित हो पाएं तो पर्यटन आकांक्षी जनपद सिद्धार्थनगर तथा उक्त सम्पूर्ण क्षेत्र के विकास के लिए संजीवनी जैसे काम कर सकता है |

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)

Related Post