Fri. Jan 10th, 2025

डुमरियागंज सांसद पाल ने लोकसभा में शून्य काल के दौरान इंडो-नेपाल बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट लगाने का मुद्दा उठाया….

दिल्ली-दिनाँक–12.12.2022

डुमरियागंज सांसद पाल ने लोकसभा में शून्य काल के दौरान इंडो-नेपाल बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट लगाने का मुद्दा उठाया….

दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगदंबिका पाल ने आज लोकसभा में शून्य काल के दौरान ककरहवा बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट लगाने की बात उठाया। सांसद ने कहा कि भारत और नेपाल 1850 किलोमीटर की सीमा साझा करते हैं और भारत परंपरागत रूप से नेपाल का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार रहा है। सन् 2009 में, भारत और नेपाल की संयुक्त पहल के कारण दो देशों के बीच व्यापार और पारगमन को आसान बनाने के लिए नेपाल में बिहार सीमा के साथ बीरगंज और बिराटनगर में पहली एकीकृत चेक पोस्ट (Integrated Check Posts) का निर्माण किया गया था।

सांसद ने कहा कि आज, भारत व्यापार को सुविधाजनक बनाने के लिए नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार सहित अपने पड़ोसी देशों के साथ 13 ICP का निर्माण भी कर रहा है। वर्तमान में, नेपाल और भारत के बीच अधिकांश सीमा बिंदुओं पर सीमा शुल्क (customs related offices) से संबंधित कार्यालय विभिन्न स्थानों पर स्थित हैं। इससे जरूरी कागजी कार्रवाई समय पर पूरा करने में दिक्कत हो रही है।

सांसद पाल ने आगे कहा की बौद्ध सर्किट के मार्ग में व्यापार सुविधाओं को आसान बनाने के लिए ककरहवा सीमा और बढ़नी पर Integrated Check Post बनाने का अनुरोध करना चाहता हूं। इससे आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद होगा। इसके साथ ही दोनों ओर के व्यापारी कम लागत पर वस्तुओं का आयात और निर्यात कर पाएंगे |

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464