संतकबीरनगर/धनघटा-डुमरी
दिनाँक-2 जनवरी 2021
डुमरी महाविद्यालय में / क्षेत्र के हजारों गरीबों को सूर्या के एम डी डाॅ0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने वितरित किया कंबल व आर्थिक मदद
*धनघटा—संतकबीरनगर/घनश्याम तिवारी*
सूर्या के एमडी एवं जिले के चर्चित समाज सेवी डाॅ0 उदय प्रताप चतुर्वेदी के कंबल वितरण कार्यक्रम के कारवां ने मंगलवार को डुमरी क्षेत्र में हजारों गरीबों में कम्बल वितरण कर ठंड से ठिठुरे हुए लोगों से आशिर्वाद लिया।
क्षेत्र के खजुहा, विश्वनाथपुर, नैनाझाला, महदेवा, भगता, बैडड़वा आदि गांवों के हजारों बुजुर्गों को ठंड मे राहत पहुंचाते हुए कंबल वितरित किया व साथ मे आर्थिक मदद भी दी गई। पं0 अंबिका प्रताप नारायण चतुर्वेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के परिसर मे प्रत्येक बर्ष की भांति इस बार भी कंबल वितरण का आयोजन किया गया । सुबह से ही क्षेत्र के बुजुर्गों और गरीबों का महाविद्यालय परिसर मे आना शुरू हो गया था। मौजूद ग्रामीणों मे मिष्ठान वितरण के बाद ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरित किया गया। सूर्या के एमडी डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि डुमरी मे क्षेत्र के ज़रूरतमंदों के लिए कंबल वितरित करना हमारी बर्षों पुरानी परंपरा रही है। यह क्षेत्र हमारा आंगन है और यही आंगन हमारे खेल कूद से लेकर कर्मक्षेत्र का आधार स्तंभ रहा है। डा0 चतुर्वेदी ने स्पष्ट किया इस क्षेत्र के एक एक व्यक्ति से उनका दिली लगाव है। ऐसे मे जिन लोगों ने हमारे संघर्ष मे हमे ताकत दिया है। उनकी देखभाल करना हमारा नैतिक धर्म है। डाॅ0 चतुर्वेदी ने कहा कि गरीबों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नही होता है। लोगों को आश्वस्त करते हुए भरोसा दिलाया कि उनके सुख दुख मे हमेशा पहले की तरह ही खड़े रहेंगे। इससे पहले भी डाॅ0 चतुर्वेदी ने क्षेत्र के खजुहा, नैनाझाला, महदेवा, विश्वनाथपुर आदि गांवों मे कई परिवारों को उनकी मुश्किल घड़ी मे सहारा बन कर राहत पहुंचाया था। जरूरत मंदों के लिए कोरोना समय के लाकडाउन के दौरान भी आर्थिक मदद एवम खाद्य सामग्री वितरित किया गया था।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रविन्द्र यादव के नेतृत्व मे पहुंचे सैकडों ग्रामीणों ने डाॅ0 उदय प्रताप चतुर्वेदी को बुलंदी के शिखर पर पहुंचने का आशिर्वाद दिया।
इस दौरान सूर्या के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, व्यवस्थापक बलराम यादव,मनोज पान्डेय, तरयापार के ग्राम प्रधान यादवेश यादव उर्फ झाले प्रधान, पवन यादव, गोलू सिंह, सुभाष तिवारी,अजय मिश्र,रत्नेश मिश्र, राजकुमार यादव, शंकर यादव, राजपाल यादव, राम अशीष यादव,आनन्द ओझा, मसलहूद्दीन, सुखई आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
(सौजन्य से अजय कुमार मिश्रा युवा समाजसेवी )
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)